Hindi Newsवायरल न्यूज़ Free scooty scheme viral post fact check Claims made in video thumbnail of YT channel

Fact Check: क्या महिलाओं को मुफ्त में मिलेगी स्कूटी, केंद्र सरकार ने शुरू की योजना? जानें सच्चाई

  • एक यूट्यूब चैनल की ओर से इस तरह का थंबनेल लगाया गया है। इसमें लिखा गया, 'फ्री स्कूटी योजना 2024 के तहत सभी परिवारों को मुफ्त में स्कूटी मिलेगी।' यहां पर आवेदन करने का तरीका भी बताया गया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on

क्या केंद्र सरकार ने मुफ्त में स्कूटी देने को लेकर कोई योजना बनाई है? क्या पूरे देश में लड़कियों को फ्री में स्कूटी दी जाएगी? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को लेकर ये सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, एक यूट्यूब चैनल की ओर से इस तरह का थंबनेल लगाया गया है। इसमें लिखा गया, 'फ्री स्कूटी योजना 2024 के तहत सभी परिवारों को मुफ्त में स्कूटी मिलेगी।' यहां पर आवेदन करने का तरीका भी बताया गया है। इसे देखकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। पूछा जा रहा है कि आखिर सच्चाई क्या है? क्या सच में केंद्र सरकार ने मुफ्त स्कूटी वितरण योजना शुरू की है? चलिए फैक्ट चेक में हम आपको इस बारे में जानकारी देते हैं।

पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से इस वायरल थंबनेल की सच्चाई बताई गई है। इसके मुताबिक, फ्री में स्कूटी देने की योजना का दावा पूरी तरह से गलत है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई स्कीम नहीं शुरू की है और न ही ऐसा कोई विचार है। भले ही यह थंबनेल आपको आकर्षक लगता हो मगर सावधान हो जाने की जरूरत है। GavDehatvlogs नाम के यूट्यूब चैनल ने अपने एक वीडियो में यह फेक थंबनेल लगाया है। इसमें सबसे ऊपर 'फ्री स्कूटी योजना 2024' लिखा गया है जो पूरी तरह से भ्रामक है। ऐसी कोई योजना शुरू ही नहीं कई गई है।

फर्जी थंबनेल में किस तरह के दावे

गौरतलब है कि इसी यूट्यूब चैनल की ओर से ऐसे और भी कई फर्जी थंबनेल लगाए गए हैं। इनमें से एक थंबनेल में कहा गया कि केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त में वाशिंग मशीन देने की तैयारी है। फर्जी दावे के मुताबिक, करोड़ों परिवारों को फ्री में वाशिंग मशीन मिल भी रहा है। घर पर बैठकर सिर्फ दो मिनट में इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है। पीआईबी फैक्ट चेक में यह साफ हो जाता है कि मुफ्त वाशिंग मशीन वाला दावा भी पूरी तरह से फर्जी है। आपको ऐसे किसी भी झांसे में आने की जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें