Hindi Newsवायरल न्यूज़ food vlogger chatori Rajani heart wrenching comments on son taran old insta post after his death in road accident

पता नहीं तेरे बिना क्या करूंगी… इकलौते बेटे के निधन के बाद दिल चीर रहे हैं चटोरी रजनी के ये कमेंट्स

  • फूड व्लॉगर रजनी जैन ने 17 फरवरी को सड़क हादसे में अपना इकलौता बेटा खो दिया। इस दुखद खबर ने उनसे सारे फैन्स को सदमा दिया है। अब बेटे के निधन के बाद रजनी ने उसके इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा लिखा कि लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
पता नहीं तेरे बिना क्या करूंगी… इकलौते बेटे के निधन के बाद दिल चीर रहे हैं चटोरी रजनी के ये कमेंट्स

फूड व्लॉगर चटोरी रजनी के बेटे तरण के निधन की खबर से उनके फैन्स शॉक्ड हैं। रजनी फिलहाल अपने किसी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव नहीं। हालांकि दुर्घटना के बाद उन्होंने अपने बेटे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ कमेंट्स किए हैं जिसे देखकर उनके हर फॉलोअर की आंख नम हैं। बता दें कि 17 फरवरी को रजनी जैन का 16 साल का बेटा रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गया।

दिल चीर रहे रजनी के कमेंट्स

फूड व्लॉगर रजनी जैन पर बीते दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनका इकलौता बेटा तरण इस दुनिया में नहीं रहा। रजनी ने अपने बेटे के इंस्टाग्राम के पुराने पोस्ट पर कमेंट्स किए हैं। निधन के बाद रजनी ने तरण के एक पोस्ट पर लिखा है, 'कहां गया तू राजा'। एक और पोस्ट पर रजनी ने लिखा है, 'घर आजा मेरी जान।' एक और पोस्ट पर लिखा है, 'पता नहीं अब तेरे बिना मैं क्या करूंगी।'

चटोरी रजनी

कोचिंग से लौट रहा था तरण

'आज मेरे हसबैंड के लंच बॉक्स में क्या है', यह पॉप्युलर टैग लाइन देने वाली फूड व्लॉगर रजनी 'चटोरी रजनी' के नाम से फेमस हैं। इंस्टा और यूट्यूब पर उनके फॉलोअर्स लाखों में हैं। रजनी की जिंदगी उनके बैंकर पति संगीत जैन और 16 साल के बेटे तरण के इर्द-गिर्द ही घूमती थी। बीते दिनों तरण ने सड़क हादसे में जान गवां दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तरण कोचिंग से लौट रहा था तभी रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया और उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना ने रजनी के फॉलोअर्स को भी डिस्टर्ब कर दिया है। उनकी टीम इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट डाल रही है जिसमें तरण के लिए प्रार्थना की अपील की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें