लुटेरी दुल्हनों ने खेला धोखे का खेल, शादी को बेताब दूल्हों को लूटा; एक ने तो 3 महीने में की लाखों की ठगी
- चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांतों में 'फ्लैश वेडिंग' यानी शादी के नाम पर चल रहे बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। इन शादियों में दुल्हनें कुछ ही समय बाद अपने पति से तलाक लेने के लिए झगड़ा खड़ा करने लगती हैं या फरार हो जातीं।
चीन में इन दिनों लुटेरी दुल्हनों को खूब चर्चा हो रही है। ये दुल्हनें शादी के लिए बेताब लोगों को जाल में फंसा कर शादी करती हैं, फिर उनसे पैसा ऐंठ लेती हैं और फिर भाग जाती हैं। चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांतों में 'फ्लैश वेडिंग' यानी शादी के नाम पर चल रहे बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। इन शादियों में दुल्हनें कुछ ही समय बाद अपने पति से तलाक लेने के लिए झगड़े खड़े करने लगती हैं या फरार हो जातीं। इस धोखाधड़ी में कई मैचमेकिंग कंपनियों के शामिल होने की भी बात सामने आई है, जो शादी के लिए बेताब पुरुषों को लाखों रुपये का चूना लगा रही थीं।
शादियों के पीछे छुपा धोखे का जाल
चीन के गुइझोउ प्रांत के गुइयांग शहर में पुलिस ने इस घोटाले की जांच शुरू की। मार्च 2023 से अब तक हुगुओयुआन इलाके के पुलिस स्टेशन में मैचमेकिंग धोखाधड़ी की 180 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इनमें से 50 मामलों में अदालत ने विवाद सुलझाए हैं। मैचमेकिंग एजेंसियां छोटे और दूरदराज के शहरों से पुरुषों को निशाना बनाती थीं। इन पुरुषों को धनवान और शादी के लिए इच्छुक दिखने वाली महिलाओं से मिलवाया जाता था। ये महिलाएं अधिकांश तलाकशुदा और कर्ज में डूबी होती हैं। इन महिलाओं से जुड़ीं एजेंसियां पुरुषों को धोखा देने का काम करतीं।
फ्लैश वेडिंग: शादी के नाम पर ठगी का खेल
ऐसे मामलों में दूल्हे शादी के तुरंत बाद मोटी रकम (ब्राइड प्राइस) चुकाते थे। उदाहरण के लिए, हुबई प्रांत के एक व्यक्ति ने शादी के लिए 1.18 लाख युआन (16,000 अमेरिकी डॉलर) का उपहार दिया। शादी के कुछ ही हफ्तों बाद उसकी पत्नी ने बहाने बनाकर दूरियां बनाईं और तलाक की मांग कर दी। एक मामले में, एक महिला ने तीन महीने में चार 'फ्लैश शादियां' कर 3 लाख युआन (34,95,405 रुपये) कमा लिए। उसने एक पीड़ित पर घरेलू हिंसा का झूठा आरोप लगाकर न केवल उसकी दी गई रकम हड़प ली, बल्कि उसकी कार और अन्य संपत्ति भी ले ली।
पुलिस ने की भागी मैचमेकिंग कंपनियां
वहीं पुलिस की कार्रवाई के बाद कई मैचमेकिंग कंपनियों ने अपना दफ्तर बंद कर दिया या अपने काम को दूसरी जगह ट्रांसफर कर लिया। एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि ऐसे पुरुषों की कोई कमी नहीं है जो शादी के लिए बेताब हों। उनसे ऐसी कंपनियां इस तरह की शादियों के जरिए ठगी करती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।