Hindi Newsवायरल न्यूज़ father throws 8 month son to wall after losing video game in us

वीडियो गेम में हार से हैवान बन गया पिता, नवजात बेटे को दीवार पर पटका; मिलेगी 62 साल की कैद

  • अमेरिका में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने वीडियो गेम में हार की बौखलाहट के बाद अपने नवजात बेटे को दीवार पर पटक दिया। बच्चा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 05:53 PM
share Share

अमेरिका के मिल्वौकी शहर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। 20 वर्षीय शख्स ने अपने 8 महीने के नवजात बेटे को सिर्फ इसलिए दीवार पर पटक दिया क्योंकि वह वीडियो गेम हार गया था। इस सनसनीखेज घटना में पीड़ित की मां या आरोपी की पत्नी की कंप्लेन के आधार पर पुलिस ने ऐक्शन लिया है। महिला का कहना था कि उस वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थी। जब वह घर पहुंची तो बेटे के सिर पर गंभीर चोट आई थी। बच्चे के जिंदा बचने की संभावना बेहद कम है। पुलिस का कहना है कि अगर बच्चे की मौत हो जाती है तो आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

फॉक्स19 की रिपोर्ट के अनुसार, नवजात का सिर दीवार से टकराने के बाद बुरी तरह जख्मी है। बच्चे के सिर पर गंभीर अंदरूनी चोट लगी है। मिल्वौकी सहायक जिला अटॉर्नी मैडलिन विट्टे ने कहा, "आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। यह संभवतः एक हत्या हो सकती है। यह एक मासूम शिशु के खिलाफ हिंसा का एक गंभीर स्तर है, जिसे कई चोटें आई हैं।"

पुलिस के अनुसार, आरोपी वाइट टीवी पर बास्केटबॉल गेम NBA 2K खेल रहा था। गेम में वह लगातार हार रहा था, इससे वह बौखला गया और बच्चे को दीवार पर पटक दिया। दीवार पर बच्चे का सिर लगा और वह बुरी तरह जख्मी हो गया। बच्चा अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे के शरीर में सात जगहों पर फ्रैक्चर है।

फिलहाल आरोपी को 100000 डॉलर की नकद जमानत पर रखा गया है। अगर वह दोषी पाया जाता है, तो उसे 62 साल तक जेल में रहना होगा और अगर उसका बेटा जीवित नहीं रहता है, तो उसकी सजा की अवधि बढ़ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें