Hindi Newsवायरल न्यूज़ employee late due to car accident send picture boss reply death is better than this

कार ऐक्सिडेंट के कारण दफ्तर लेट पहुंचा कर्मचारी, बॉस ने कहा- इससे तो मौत अच्छी

  • सोशल मीडिया पर एक कर्मचारी ने अपने बॉस के साथ चैट्स को शेयर किया है। वह कार ऐक्सीडेंट के कारण लेट होता है और बॉस को फोटो भेजता है। बॉस रिप्लाई करते हैं कि इससे मौत अच्छा बहाना था।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 06:11 PM
share Share

सोचिए कि आप ऑफिस जा रहे हैं और रास्ते में आपकी कार का ऐक्सीडेंट हो जाता है। किस्मत से आप बाल-बाल बच जाते हैं। ऑफिस लेट होने के चलते आप अपने बॉस को हादसे की शिकार कार की फोटो के साथ बताते हैं कि आज आप लेट पहुंचेंगे, लेकिन बॉस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वो कहते हैं कि इससे तो मौत ही अच्छा बहाना था। एक कर्मचारी ने अपने और बॉस के साथ हुए इन चैट्स को इंटरनेट पर क्या डाला, यह वायरल हो गया है। लोग बॉस की इस बेरुखी को जमकर कोस रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक यूजर "किरा" ने इस चैट को शेयर किया है। वह लिखते हैं, "यदि आपका बॉस आपसे ऐसा कहे तो आप क्या जवाब देंगे?" स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि कर्मचारी ने अपनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार की तस्वीर अपने बॉस को भेजी थी। जवाब में बॉस ने कहा, "यह लेट ऑफिस आने का अच्छा बहाना नहीं है, मुझे तुरंत बताओ कि तुम किस समय तक ऑफिस पहुंचेगे।" बॉस यहीं तक नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि इससे अच्छा बहाना तो यह होता कि परिवार में किसी की मौत पर तुम लेट आते या छुट्टी ले लेते।

सोशल मीडिया पर कर्मचारी और उसके बॉस के इस तरह की चैट ने नई बहस शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा, "यह समझ में आता है कि आप क्यों देर से आएंगे, लेकिन परिवार में किसी की मृत्यु के अलावा कोई भी चीज आपको ऑफिस पर आने से रोक सकती है, वरना और कोई बहाना आपको माफ नहीं करेगा।"

एक अन्य ने बॉस और कर्मचारी के बीच हुई बातचीत को पढ़कर लिखा, "इस तरह के बॉस ने मुझे डरा दिया है। कर्मचारी को संबोधित करते हुए वह लिखते हैं कि क्या आप दुखी हैं?" एक अन्य ने लिखा, "अपने बॉस को ब्लॉक करें और डिलीट करें। उस काम पर कभी वापस न जाएं, जहां आपकी कद्र नहीं और अगर भविष्य में कोई कंपनी आपसे पूछे कि आपने नौकरी क्यों छोड़ी, तो आप यह स्क्रीनशॉट दिखा देना।" एक ने टिप्पणी की, "मेरे साथ पिछली नौकरी में ऐसा ही हुआ था।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें