Hindi Newsवायरल न्यूज़ Dubai restaurant luxury tea Gold Karak in one lakh rupees viral post

एक लाख रुपये में मिल रही एक कप चाय, 'गोल्ड कड़क' पर यूजर्स बोले- आखिर इसमें ऐसा क्या

  • सुचेता शर्मा के मालिकाना वाले बोहो कैफे की ओर से यह असाधारण पेशकश रखी गई है, जहां चाय की कीमत AED 5000 (लगभग 1.14 लाख रुपये) है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on

क्या आपने कभी सोचा होगा कि एक कप चाय की कीमत 1 लाख रुपये हो सकती है। जी हां, भले ही आपको इस पर विश्वास न हो मगर दुबई के एक रेस्टोरेंट का मेन्यू तो यही बताता है। भारतीय मूल के उद्यमी ने दुबई में यह रेस्तरां खोला है, जहां 'गोल्ड कड़क' चाय की कीमत आसमान छू रही है। सुचेता शर्मा के मालिकाना वाले बोहो कैफे की ओर से यह असाधारण पेशकश रखी गई है, जहां चाय की कीमत AED 5000 (लगभग 1.14 लाख रुपये) है। इस चाय की खासियत यह है कि इसे 24 कैरेट सोने की पत्ती के साथ शुद्ध चांदी के कप में परोसा जाता है। चाय को सोने से लगे क्रोइसैन और चांदी के बर्तन में सौंपा जाता है, जिसे ग्राहक स्मृति चिन्ह के तौर पर रख सकते हैं।

डीआईएफसी के एमिरेट्स फाइनेंशियल टावर्स में बोहो कैफे स्थित है। इसका मेन्यू काफी दिलचस्प है जहां आपको इंडियन स्ट्रीट फूड का विकल्प भी मिलता है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेन्यू में प्रीमियम आइटम्स में गोल्ड स्मारिका कॉफी, गोल्ड-डस्टेड क्रोइसैन, गोल्ड ड्रिंक और गोल्ड आइसक्रीम भी शामिल हैं। इसे लेकर सुचेता शर्मा ने कहा, 'हम बड़े समुदाय की जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं। साथ ही, भोग-विलास चाहने वाले लोगों के लिए कुछ असाधारण बनाने की इच्छी थी।' कैफे के 'शाही मेन्यू' की दूसरी पेशकशों में गोल्ड स्मारिका कॉफी भी शामिल है, जिसे चांदी के बर्तन में परोसा जाता है। AED 4761 (लगभग 1.09 लाख रुपये) चुकाकर आप इसे अपने घर लेकर जा सकते हैं।

'चाय पीने के लिए लेनी पड़ेगी EMI'

एक फूड ब्लॉगर ने बोहो कैफे को लेकर वीडियो अपलोड किया जो वायरल हो रहा है। इसमें बताया गया कि रेस्टोरेंट में कौन सी चीजें बहुत फेमस हैं और उनके लिए आपको कितनी कीमत चुकानी पड़ सकती है। साथ ही, इस बात का भी जिक्र किया गया कि कैफे में चाय और कॉफी को परोसने का तरीका कितना अनोखा है। 'गोल्ड कड़क' चाय की तो इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। इसे लेकर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने इस पर सवाल उठाया कि आखिर इसकी क्या जरूरत थी? चाय जो आम आदमी के सबसे करीब है, वो इसके लिए 1 लाख रुपये का भुगतान कैसे कर सकता है। एक शख्स ने तंज कसते हुए कहा, 'गोल्ड कड़क चाय तो पीने के लिए तो ईएमआई लेनी पड़ेगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें