साइक्लोन फेंगल के कारण क्रैश होते-होते बची मुंबई से चेन्नई की INDIGO फ्लाइट, वीडियो देखें फिर क्या हुआ
- Cyclone storm Fengal effect: साइक्लोन फेंगल के कारण चेन्नई में भारी बारिश और तूफान के कारण इंडिगो फ्लाइट को लैंडिंग में परेशानी हुई। उतरते ही विमान डगमगाने लगा, इस कारण विमान को फिर से हवा में उड़ा दिया गया। देखें वीडियो
Cyclone storm Fengal effect: साइक्लोन फेंगल अभी भी खाड़ी के ऊपर स्थिर बना हुआ है और अनुमान है कि यह धीरे-धीरे कमजोर होगा, लेकिन तूफान के कारण तमिलनाडु के विल्लुप्पुरम और पुड्डुचेरी में भारी बारिश हुई। साइक्लोन फेंगल का असर चेन्नई शहर में भी देखने को मिला, जब इंडिगो के एक विमान की क्रैश लैंडिग होती-होती बची। इस घटना का वायरल वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विमान लैंडिंग के दौरान जमीन से टकरा जाता है और संभलने की कोशिश करता है। उस वक्त शहर में चक्रवात के कारण भारी बारिश और तेज हवाएं हो रही थीं। आखिरी समय में विमान लैंडिंग रोक लेता है और फिर उड़ जाता है।
चक्रवात फेंगल के कारण चेन्नई में इंडिगो के एक विमान को उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ा।इंडिगो ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि मुंबई-चेन्नई उड़ान को बारिश और तेज़ हवाओं सहित प्रतिकूल मौसम का सामना करना पड़ा, इसलिए इसे गो-अराउंड के लिए जाना पड़ा। गो-अराउंड आमतौर पर तब किया जाता है जब सुरक्षित लैंडिंग नहीं हो पाती।
इंडिगो ने इस घटना पर कहा है, "बारिश और तेज हवाओं सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण, मुंबई और चेन्नई के बीच संचालित होने वाली उड़ान 6E 683 के कॉकपिट क्रू ने स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार 30 नवंबर 2024 को एक गो-अराउंड किया।" एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अभ्यास के लिए पायलटों को ट्रेंड किया जाता है।
बयान में कहा गया है, "यह एक सुरक्षित अभ्यास है और हमारे पायलटों को इस तरह की परिस्थितियों को अत्यंत पेशेवर तरीके से संभालने के लिए व्यापक प्रशिक्षण दिया जाता है। जब सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं होती, तो गो-अराउंड किया जाता है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।