Hindi Newsवायरल न्यूज़ Couple wrote something like this on viral wedding card people said leave it

कपल ने शादी के कार्ड में लिखवाया कुछ ऐसा कि डरने लगे लोग, बोले- रहने दो हमें नहीं आना

  • viral wedding card: इंटरनेट पर वायरल एक शादी के कार्ड ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस कार्ड के मुताबिक यह शादी 9 फरवरी को जयपुर में होनी हैं। लेकिन इसमें परिवार ने अपने मरे हुए सदस्यों का नाम भी लिखवाया है, जिस पर लोगों ने अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दी है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
कपल ने शादी के कार्ड में लिखवाया कुछ ऐसा कि डरने लगे लोग, बोले- रहने दो हमें नहीं आना

इंटरनेट पर रोजाना कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। शादियों के सीजन में तो वायरल कंटेंट की जैसे बाढ़ आ जाती है। लेकिन शादी के मौके पर शादियों के कार्ड भी अपने आप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लोग इन्हें यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करते हैं। इन कार्डों पर हजारों रुपये खर्च कर दिए जाते हैं कि यह कार्ड दूसरे लोगों से बेहतर हों। हाल ही में इंटरनेट पर भी एक मुस्लिम परिवार की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। इस कार्ड में परिवार ने कुछ ऐसा लिख दिया कि इंटरनेट पर पढने वाले इसे देखकर डरने लगे हैं। इंटरनेट पर लोगों ने इस पर अपने-अपने हिसाब से कमेंट करना शुरू कर दिया।

फेसबुक पर फायक अतीक किदवई के नाम वाले पेज ने शादी का एक कार्ड पोस्ट किया। इस कार्ड के मुताबिक यह शादी 9 फरवरी को जयपुर में होनी है। कार्ड में परिवार ने मुंतजिर यानी दर्शनाभिलाषी में अपने परिवार के मरे हुए सदस्यों को नाम भी लिखवा दिए। इसके अलावा परिवार के बाकी सदस्यों के नाम भी लिखवाए हुए हैं। बाकी दो जगहों पर पहचान छिपाने के लिए स्थान और दूल्हा-दुल्हन के नाम पर सफेद रंग से एडिटिंग की गई है। कार्ड के कैप्शन में उसने लिखा भी है कि यहां पर मरहूम लोग इंतजार कर रहे हैं तो रहने दो भाई मुझे नहीं जाना यहां पर।

ये भी पढ़ें:हाथों में खतरनाक हथियार और फुटबॉल ट्रेनिंग, मणिपुर का सनसनीखेज वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:भाई की शादी में प्रियंका की सास के लुक ने जीता दिल, ससुर भी दिखे देसी अंदाज में

फेसबुक पर डाले गए इस पोस्ट लोगों ने अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दी हैं। कई लोगों ने लिखा की राजस्थान के जोधपुर और जयपुर जैसे इलाकों में ऐसा लिखा जाना आम बात है। इसमें कुछ भी अलग नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि अभी हाल ही में मुझे भी एक ऐसा ही कार्ड मिला था। इस कार्ड में परिवार ने अपने चार मरे हुए सदस्यों के नाम भी लिखवाया हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें