Hindi Newsवायरल न्यूज़ Couple was having sex in airplane crew members did something like this

हवाई जहाज में सेक्स कर रहा था कपल, क्रू सदस्यों ने किया कुछ ऐसा, हो रही आलोचना

  • स्विस एयरलाइंस की बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही फ्लाइट में सेक्स करते एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। क्रू के सदस्यों में से किसी ने इसे रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्रू मेंम्बर्स की काफी आलोचना हो रही है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 10:48 PM
share Share
Follow Us on

स्विस इंटरनेशनल के एक विमान में कपल के सेक्स करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे क्रू के सदस्यों को एयरलाइन की तरफ से जांच और लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कपल की इजाजत के बिना उनके निजी पलों को कैमरे में कैद किया और बाद में उसे बिना उनकी इजाजत के ऑनलाइन लीक भी कर दिया।

ट्रैवल ब्लॉग वन मील के अनुसार यह पूरी घटना स्विस एयरलाइन की फ्लाइट में हुई। बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही फ्लाइट नंबर LX181 अपने 12 घंटों के सफर के लिए उड़ान पर थी। उसी यात्रा के दौरान यह कपल सेक्स करते हुए कैमरे में कैद हो गया। रिपोर्टों के मुताबिक यह कपल अपनी फर्स्ट क्लास सीटों से उठकर चुपचाप पहले फॉरवर्ड गैली में गए और वहां पर वह अंतरंग पलों में व्यस्त हो गए। यह पूरी घटना कॉकपिट के दरवाजे के पास हो रही थी। इसलिए कॉकपिट के दरवाजे के अंदर लगे लाइव कैमरे की मदद से इसे पायलट और अंदर के क्रू सदस्य भी देख सकते थे।

कॉकपिट के दरवाजे पर क्यों होता है कैमरा

कॉकपिट के दरवाजे पर यह कैमरा इसलिए लगाया जाता है, जिससे कि पायलट के यह पता चलता रहे कि गेट खोलना कब सुरक्षित है कब नहीं। यह एक प्रकार का सुरक्षा कैमरा है। हालांकि इस कैमरे के जरिए किसी भी प्रकार की रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती। इसके जरिए केवल लाइव फीड ही देखी जा सकती थी। लेकिन इस घटना के दौरान कॉकपिट में बैठे लोगों ने न केवल इसे देखा बल्कि इसे किसी दूसरी डिवाइस के जरिए रिकॉर्ड भी कर लिया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जिसने भी यह रिकॉर्डिंग की है वह पायलट था या फिर क्रू का कोई और सदस्य। रिकॉर्डिंग के बाद इस पूरी फुटेज को सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन के प्रवक्ता फुहलरोट ने कहा कि लोगों की सहमति के बिना उनकी फिल्म बनाना या फिर इन रिकॉर्डिंग्स को सोशल मीडिया या कहीं और शेयर करना हमारी गाइडलाइंस के खिलाफ है। यह हमारे नियमों का उल्लंघन करता है। इस वीडियो के लीक होने और फिर वायरल होने के बाद एयरोप्लेन में प्रायवेसी को लेकर बातें तेज हो गई है। हालांकि स्विस एयरलाइंस ने इस घटना की जांच का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें