Hindi Newsवायरल न्यूज़ Couldnt go to Mahakumbh No problem now take digital bath for just Rs 1100

VIRAL: महाकुंभ नहीं जा पाए? कोई बात नहीं, अब करिए डिजिटल स्नान सिर्फ इतने रुपए में

  • viral video: महाकुंभ में न जा पाने वालों के लिए सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने डिजिटल स्नान का नया तरीका निकाला है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक व्यक्ति 1100 रुपए प्रतिव्यक्ति के हिसाब से डिजिटल स्नान करवाने का दावा कर रहा है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
VIRAL: महाकुंभ नहीं जा पाए? कोई बात नहीं, अब करिए डिजिटल स्नान सिर्फ इतने रुपए में

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर भारत समेत पूरे विश्व के हिन्दुओं में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। कोई कहीं भी हो लेकिन एक बार डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ जरूर जाना चाहता है। इसी वजह से ट्रेन स्टेशनों और सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ रही है तो वहीं हवाई किराया भी आसमान छू रहा है। ऐसे में एक व्यक्ति ने इसे स्टार्टअप का नया जरिया बनाया है। इंटरनेट पर वायरल यह व्यक्ति सिर्फ 1100 रुपये प्रतिव्यक्ति के हिसाब से डिजिटल स्नान करवाने का दावा कर रहा है।

सोशल मीडिया साइट पर ईको वाइव्स नाम के हैंडल से डाली गई इस वीडियो में एक लड़की महाकुंभ में चल रहे इस स्टार्टअप के बारे में बताती है। फिर वह उस शख्स से मिलवाती है, जो अपने बारे में जानकारी देता है। इस वायरल वीडियो में यह व्यक्ति संगम तट पर खड़ा हुआ नजर आता है। वह कहता है कि आप सोशल मीडिया के जरिए अपने फोटोग्राफ्स मुझे भेज दीजिए । मैं उन्हें यहां पर हार्ड कॉपी में निकलवा लूंगा। उसके बाद उन्हें संगम में जाकर स्नान करवाऊंगा। सोशल मीडिया पर सभी लोगों को व्यक्ति का यह प्रस्ताव पसंद नहीं आया। उन्होंने अपने-अपने हिसाब से इस पर प्रतिक्रिया दी।

एक व्यक्ति ने लिखा कि क्या तुम्हें बिल्कुल शर्म नहीं आ रही है। तुम सनातन धर्म का अपमान कर रहे हो। दूसरे यूजर ने लिखा कि चीन के पास डीपसीक है हमारे पास भी इसी से मिलता जुलता कुछ है..अरे यह तो डीप स्नान है। एक और व्यक्ति ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट, अंत काल पछताएगा जब प्राण जाएंगे छूट। एक और यूजर ने लिखा की गजब टोपीबाज आदमी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें