Hindi Newsवायरल न्यूज़ confirm seat on waiting ticket rope seat video viral of train

देश से बाहर ना जाए टेक्नॉलजी; वेटिंग टिकट पर कंफर्म सीट का नया तरीका, वीडियो वायरल

दिवाली और छठ पर ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर खचाखच भीड़ की कई तस्वीरें आपने देखी होंगी। प्लैटफॉर्म पर पैर रखने की जगह नहीं तो ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की के वीडियो भी आपने हैरानी के साथ देखे हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 11:26 AM
share Share

दिवाली और छठ पर ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर खचाखच भीड़ की कई तस्वीरें आपने देखी होंगी। प्लैटफॉर्म पर पैर रखने की जगह नहीं तो ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की के वीडियो भी आपने हैरानी के साथ देखे हैं। लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है वह एक तरफ जहां देश के लोगों की जुगाड़ टेक्नॉलजी में महारत को बताता है तो दूसरी तरफ रेलवे प्रबंधन को भी आईना दिखा रहा है। वेटिंग टिकट पर रस्सी वाली कंफर्म सीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

14 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खचाखचा भरी ट्रेन में दो बर्थ के बीच चारपाई की तरह रस्सी बुनी हुई दिख रही है। एक यात्री 'सेल्फ मेड सीट' पर चढ़ता हुआ दिख रहा है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब का है और किसी ट्रेन में यह सीट बनाई गई। सोशल मीडिया पर लोग इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ रेलवे को पर्याप्त सीटों के इंतजाम करने को रहे हैं।

एक यूजर ने वीडियो के साथ लिखा, 'मंत्री जी ने 7000 रेले चलवा दी है और बर्थ की संख्या होनहार यात्रियों ने बढ़ा दी है। अब कहीं कोई समस्या नहीं है। क्या करे बेचारा ?' एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'यह भारत है। यहां टैलेंट की कमी नहीं है। बर्थ की संख्या ही तो कम है यात्रियों ने बढ़ा दी।' एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'यह टेक्नॉलजी देश से बाहर नहीं जानी चाहिए।'

वीडियो पर क्या-क्या रिएक्शन दे रहे लोग

>>हमारे देश के रेल यात्री तेजस्वी तो है ही लेकिन साथ में काफी क्रिएटिव और जुझारू भी हैं।

>>देसी जुगाड़ हर जगह काम आता है।

>>अभी भी ये सुविधा सिर्फ प्रीमियम ट्रेनों मे जुड़ा है, इस तरह नए बर्थ की सुविधा सभी ट्रेनों में हो।

>>इन होनहार यात्रियों से बर्थ के पैसें न ले तो ठीक है।

>>इसका पेटेंट हुआ की नहीं? जल्दी करो नहीं तो चीनी लोग करा लेंगे।

>>आत्मनिर्भर भारत के बाद पेश है आत्मनिर्भर भारतीय।

>>ये ज्ञान और कौशल बाहर नहीं जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें