Hindi Newsवायरल न्यूज़ company order says no leaves till 31 December even sick leave not allowed internet angry

बीमार मत पड़ना… कंपनी का बेतुका नियम; 31 दिसंबर तक सिक लीव लेने पर भी रोक, भड़के लोग

  • इंटरनेट पर वायरल एक पोस्ट में एक ऑफिस के नए नियमों को देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इस कंपनी के नियम के मुताबिक यहां काम करने वाले लोग अब से लेकर 31 दिसंबर तक कोई छुट्टी नहीं ले सकते हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 10:38 AM
share Share
Follow Us on

इंटरनेट पर आए दिन कॉरपोरेट ऑफिस से जुड़े अजीबों-गरीब नियम वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक ऑर्डर इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर किए गए पोस्ट में एक कंपनी का फरमान दिखाई दे रहा है। इसके मुताबिक यहां काम करने वाले लोग अब से लेकर 31 दिसंबर तक कोई छुट्टी नहीं ले सकते हैं। इतना ही नहीं सिक लीव यानी बीमार पड़ने पर भी कोई छुट्टी लेने की मनाही है। कंपनी का कहना है कि यह कंपनी के लिए सबसे व्यस्ततम समय में से एक है और काम-काज ज्यादा होता है इसीलिए छुट्टियां देने की कोई गुंजाइश नहीं है। हालांकि इस बेतुके नियम को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

रेडिट पर एक यूजर ने इस नियम की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, भगवान बीमार पड़ने से बचाए। कंपनी को तो कोई मतलब नहीं।” इस नियम के मुताबिक, “25 नवम्बर से 31 दिसंबर तक किसी भी तरह की छुट्टियां लेने या टाइम ऑफ पर रोक है। सिक लीव पर भी किसी तरह का कोई अपवाद नहीं माना जाएगा। क्योंकि यह समय हमारी कंपनी के लिए साल के सबसे व्यस्ततम समय में से एक है इसलिए सबको काम करने की जरूरत है। थैंक यू।” पोस्ट को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया। एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, “अगर आप मर जाते हैं, तो मैनेजमेंट को तीन दिन पहले बता दीजिएगा।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह इसलिए है क्योंकि ज्यादातर लोगों के पास जॉब छोड़ने का कोई विकल्प नहीं होता।” एक यूजर ने नियमों का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “अगर सब एक साथ बीमार पड़ जाए तो मजा ही आ जाएगा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें