Hindi Newsवायरल न्यूज़ Company made Digital Condom people asked on social media Is its use even necessary

जर्मनी की कंपनी ने बनाया ‘डिजिटल कंडोम’, सोशल मीडिया पर लोग बोले- क्या इसका उपयोग भी जरूरी?

  • दुनिया की कंपिनयां अलग-अलग प्रोडक्ट बनाती रहती है जो लोगों को आश्चर्यचकित करती रहती है। ऐसे ही जर्मन कंपनी बिली बॉय ने बेडरूम में सभी उपकरणों के कैमरे और माइक्रोफ़ोन को ब्लॉक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 09:37 PM
share Share

दुनिया की कंपिनयां अलग-अलग प्रोडक्ट बनाती रहती है जो लोगों को आश्चर्यचकित करती रहती है। ऐसे ही जर्मन कंपनी बिली बॉय ने बेडरूम में सभी उपकरणों के कैमरे और माइक्रोफ़ोन को ब्लॉक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे अंतरंग पलों के दौरान के दौरान किसी डिजीटल उपकरणों के जरिए कोई वीडियो और आवाज रिकॉर्ड न हो।

इस एप में एक सुरक्षा उपाय है जिसमें अगर कोई व्यक्ति या एप कैमरा या फिर माइक्रोफोन को चालू करने की कोशिश करता है तो वह अलार्म बजा देता है। कंपनी का दावा है कि इस एप का उपयोग करने से आपके अंतरंग पलों की वीडियो या आवाजें रिकॉर्ड नहीं हो पाएंगी। कंपनी के इस प्रोडक्ट ने सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया उत्पन्न की हैं। जिससे आजकल के रिश्तों में सहमति और डिजिटल गोपनीयता पर चर्चा छिड़ गई है।

एड्स ऑफ द वर्ल्ड के अनुसार, एप के डेवलपर ने कहा कि आजकल, स्मार्टफोन हमारे शरीर का विस्तार बन गए हैं और हम उन पर बहुत सारे संवेदनशील डेटा संग्रहीत करते हैं। आपको गैर-सहमति वाली सामग्री की रिकॉर्डिंग से बचाने के लिए, हमने पहला ऐप बनाया है जो केवल ब्लूटूथ के उपयोग के माध्यम से आपके कैमरे और माइक को ब्लॉक कर सकता है।

इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक उपयोगकर्ता ने कहा मजाक करते हुए लिखा कि रुको बेबी, एप अभी अपडेट हो रहा है। एक अन्य ने लिखा कि आखिरकार फोन सेक्स के लिए सुरक्षित सावधानी। मुझे 'आई लव यू' वायरस से सुरक्षित रहना है।एक और यूजर ने लिखा कि डिजिटल कंडोम? आप अब टेक्नोलॉजी इनोवेशन के दीवाने हो रहे हैं। एक और ने लिखा कि दुखद है कि यह हमारे समाज के लिए जरूरी है।

एप के बारे में बताते हुए बिली बॉय के ब्रांड मैनेजर ने कहा कि हम अगला कदम उठाना चाहते थे और डिजिटल पीढ़ी को उस खतरे से बचाना चाहते थे जिसे एक सामान्य कंडोम नहीं निपटा सकता, लेकिन एक डिजिटल कंडोम कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें