अहमदाबाद में होटल का कमरा रात भर के लिए बुक करने की कीमत 50 हजार, आखिर ऐसा क्या हो गया
- स्पंदना नाम की एक्स यूजर ने इसे लेकर कहा, ‘अहमदाबाद में 24-25 जनवरी के लिए किसी भी होटल की कीमत 50 हजार रुपये से कम नहीं है। अगर आपको पैसे बचाने हैं तो वडोदरा में रुकिए और यात्रा करके अहमदाबाद जाइए।’
ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले का अहमदाबाद में कॉन्सर्ट होने वाला है। इससे पहले शहर में होटलों के कमरे बहुत महंगे हो गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्स पर कई सारे स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि कैसे अहमदाबाद में होटल का एक कमरा रातभर के लिए बुक करने पर 50 हजार रुपये तक देना पड़ा रहा है। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट अगले साल 25 जनवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। इससे पहले मुंबई में इस बैंड के तीन शो हो चुके हैं। अहमदाबाद में आलम यह है कि कॉन्सर्ट की तारीख और उसके आसपास के दिनों में होटल बुकिंग बहुत महंगी हो गई है।
स्पंदना नाम की एक्स यूजर ने इसे लेकर कहा, ‘अहमदाबाद में 24-25 जनवरी के लिए किसी भी होटल की कीमत 50 हजार रुपये से कम नहीं है। अगर आपको पैसे बचाने हैं तो वडोदरा में रुकिए और यात्रा करके अहमदाबाद जाइए।’ प्रीति जैन नाम की इंटरनेट यूजर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'अहमदाबाद के एक होटल में रात भर रुकने के लिए 53,200 रुपये देने होंगे।' मयूर जोशी नाम के शख्स ने लिखा, '25 जनवरी को होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के चलते अहमदाबाद के होटलों की कीमतें 10 गुना से अधिक बढ़ गई हैं। होटल बुक करने की कोशिश कर रहे लोगों को शुभकामनाएं।'
भड़के हुए हैं इंटरनेट यूजर्स
दूसरे कई इंटरनेट यूजर्स ने भी कमेंट किए हैं और होटल की बढ़ी कीमतों पर चिंता जताई है। दूसरी ओर, महाराष्ट्र पुलिस की साइबर शाखा ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट 'बुकमाइशो' को नोटिस जारी किया है। इसमें जनवरी में आयोजित होने वाले कोल्डप्ले के संगीत समारोह और अन्य कार्यक्रम के लिए नाम आधारित टिकट की बिक्री सहित अन्य सख्त कदम उठाने को कहा है। ऑनलाइन मंचों से टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों का शोषण रोकने के मकसद से महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यह नोटिस जारी किया है। ऑनलाइन और सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से ऐसे लोकप्रिय संगीत समारोहों और कार्यक्रमों की टिकट बुकिंग में आने वाली समस्याओं के बारे में शिकायतों की संख्या बढ़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।