तौबा-तौबा सारा मूड खराब कर दिया; चॉकलेट इडली ने इंटरनेट पर मचाई हलचल, VIDEO देख भड़के लोग

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चॉकलेट इडली को देख लोग हैरान हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 04:12 PM
share Share

भारत के स्ट्रीट फूड विक्रेताओं में नए-नए प्रयोग करने की होड़ लगातार बढ़ रही है। सोशल मीडिया के दौर में यह प्रवृत्ति और तेज हो गई है, जहां विक्रेता अपने व्यंजनों को अलग और अनोखा बनाने के लिए नए-नए रूप में पेश करते हैं ताकि लोगों का ध्यान आकर्षित किया जा सके। लेकिन कई बार ये प्रयोग इस हद तक पहुंच जाते हैं कि लोग उन्हें पसंद करने के बजाय आलोचना और नफरत की नजर से देखने लगते हैं। बेंगलुरु में हाल ही में पेश की गई ‘चॉकलेट इडली’ इसका ताजा उदाहरण है, जिसने पूरे इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।

यह अनोखा और अजीब व्यंजन तब सुर्खियों में आया जब इंस्टाग्राम फूड ब्लॉगर अमर सोढ़ी ने इस व्यंजन का वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर को 100 रुपये में चॉकलेट से भरी इडली बेचते हुए दिखाया गया है। लेकिन यह केवल चॉकलेट तक सीमित नहीं रहा, विक्रेता ने इडली पर स्ट्रॉबेरी जैम, आम का सिरप और लीची का स्प्रेड भी लगाया, जिसने इसे और भी अजीब बना दिया।

यही नहीं, इस चॉकलेट इडली के साथ सांभर और चटनी की जगह स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम, चॉकलेट सॉस और रंग-बिरंगे स्प्रिंकल्स परोसे जा रहे थे। इन असामान्य सामग्रियों के मिश्रण ने इस पारंपरिक दक्षिण भारतीय व्यंजन को एक नया, लेकिन अप्रत्याशित रूप दे दिया। अमर सोढ़ी ने इसे चखने के बाद कहा, "आज मैं आपको बेंगलुरु की सबसे अजीब इडली दिखाने जा रहा हूं। मैंने इससे बुरा कुछ नहीं खाया है। यह एक बुरा मजाक है। इडली नमकीन, खट्टी और मीठी तीनों का अजीब मिश्रण है।"

इस वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर लोगों की नाराजगी और घृणा सामने आई। अब तक इस वीडियो को 2.3 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया इस वीडियो पर दी है। एक यूजर ने लिखा, "तौबा तौबा, सारा मूड खराब कर दिया।" दूसरे ने गुस्से में कहा, "भाई जहर डालना भूल गए शायद।" कर्नाटक से जुड़े एक व्यक्ति ने लिखा, "मैं कर्नाटक से हूं और इस इडली को देखकर मुझे बहुत बुरा लगा।"

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें