Hindi Newsवायरल न्यूज़ Chinese village uses fake cotton snow to attract tourists apologises

बर्फबारी समझकर छुट्टियां मनाने चीन के गांव पहुंचे थे लोग, पर हो गया ‘मोए मोए’! कैसे बन गए उल्लू?

  • चीन ने नकली सामान बनाने में महारत हासिल कर ली है, ये खबर नई नहीं है लेकिन चीन का यह गांव पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने को निकला था। इस जगह पर पर्यटकों को नकली बर्फबारी दिखाकर उल्लू बनाया जा रहा था। हालांकि यह चोरी जल्दी ही पकड़ी गई।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
बर्फबारी समझकर छुट्टियां मनाने चीन के गांव पहुंचे थे लोग, पर हो गया ‘मोए मोए’! कैसे बन गए उल्लू?

सुंदर बर्फीले पहाड़, बर्फीले रास्ते और बर्फ से लदे पेड़। ऐसे खूबसूरत जगहों पर छुट्टियां मनाना किसे पसंद नहीं। चीन का एक गांव भी अपनी ऐसे ही प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है। हर साल हजारों लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए यहां का रुख करते हैं। इस बार भी लोग अपनी छुट्टियां मनाने पहुंचे। हालांकि उनके होश तब उड़ गए जब उन्होंने देखा कि जिस बर्फ की खूबसूरती को वह निहारने आए हैं, वो बर्फ है नहीं। लोगों को पता चला कि ये सब दअरसल नकली सजावट है जिसे रूई से बनाया गया है। फिर क्या था, चोरी सामने आने के माफी मांगने के अलावा कोई चारा नहीं बचा।

यह गांव चीन के सिचुआन में स्थित है। दरअसल पूरा मामला तब शुरू हुआ जब गांव में इस साल पर्याप्त बर्फबारी नहीं हुई। हालांकि इलाके के लोगों ने पर्यटकों को बर्फ देखने के अनुभव के बिना वापस नहीं भेजने की तरकीब ढूंढ निकाली। उन्होंने नकली बर्फ बना दी। उन्होंने पूरे गांव को ऊन और साबुन के पानी से ढक दिया। लोगों की माने तो क्लाइमेट चेंज की वजह से इलाके में पर्याप्त बर्फबारी नहीं हुई और पिछले कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें:जेब में रखा मोबाइल बना बारूद, धमाके के साथ महिला की जींस में लगी आग; VIDEO

चोरी खुलने के बाद अब गांव ने अपनी हरकत के लिए माफी मांगी है। एक बयान में कहा, "बर्फीला माहौल बनाने के लिए गांव ने कपास का इस्तेमाल किया। इससे घूमने आए पर्यटकों का पूरा एक्सपीरियंस खराब हो गया।" निराश पर्यटकों ने सोशल मीडिया पर इसका खूब मजाक बनाया है। लोगों ने बताया कि तस्वीरों में यह हूबहू बर्फ की तरह लग रहा था। घर मोटी बर्फ की चादर से ढके हुए दिखाई दे रहे थे। हालांकि बारीकी से देखने पर यह पता चल रहा था कि सब कुछ कॉटन है। बता दें कि आलोचना के बाद फिलहाल साइट को बंद कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें