Hindi Newsवायरल न्यूज़ Chennai couple delivers baby at home WhatsApp group advice viral post

डॉक्टर को दिखाया ही नहीं, व्हाट्सएप ग्रुप पर पूछकर कराई पत्नी की डिलीवरी; मचा बवाल

  • 36 वर्षीय मनोहरन और उनकी 32 वर्षीय पत्नी सुकन्या 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नाम के व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं। यह समूह ऐसे सदस्यों से भरा पड़ा है जिन्होंने घर पर बच्चे को जन्म देने संबंधी सलाह पोस्ट की है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 09:57 AM
share Share

चेन्नई में एक कपल की ओर से अपने बच्चे की पैदाइश घर पर कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बात यहां तक बढ़ गई कि पुलिस को इस केस की जांच करनी पड़ी। आरोप है कि दंपति ने डॉक्टर की सलाह लिए बिना अपने शिशु की घर पर डिलीवरी कराई। इस दौरान दोनों करीब 1,000 से अधिक लोगों वाले व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे। इन लोगों ने जोड़े को जैसा निर्देश दिया, वे वैसा ही करते गए। सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब चर्चा हो रही है और दंपति के इस फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, 36 वर्षीय मनोहरन और उनकी 32 वर्षीय पत्नी सुकन्या 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नाम के व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं। यह ग्रुप ऐसे सदस्यों से भरा पड़ा है जिन्होंने घर पर बच्चे को जन्म देने संबंधी सलाह पोस्ट की है। इस कपल ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लिया। इनकी पहले से ही 2 बेटियां हैं, जिनकी उम्र कमश: 8 साल की और 4 साल है। सुकन्या जब तीसरे बच्चे के साथ गर्भवती हुईं, तो उन्होंने मेडिकल जांच नहीं कराने का फैसला लिया। हैरान करने वाली बात है कि पूरी गर्भावस्था के दौरान कोई जांच नहीं कराई गई।

पुलिस स्टेशन में दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज

17 नवंबर को सुकन्या को प्रसव पीड़ा हुई। इस स्थिति में दंपति ने अस्पताल जाने के बजाय व्हाट्सएप ग्रुप का सहारा लिया। कहा जा रहा है कि मनोहरन ने डिलीवरी खुद ही संभाली। बच्चे का जन्म हुआ और साथ ही इंटरनेट पर इसकी खूब चर्चा भी होने लगी। इसके बाद पब्लिक हेल्थ ऑफिसर ने कुंद्राथुर पुलिस स्टेशन में दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसमें कहा गया कि मनोहरन ने जो किया है, उससे निर्धारित चिकित्सा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ है। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मनोहरन से पूछताछ की। जांच के दौरान उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में पता चला। इस मामले की जांच जारी है जिसके आधार पर आगे कदम उठाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें