Hindi Newsवायरल न्यूज़ California man is world most prolific sperm donor father to 87 children and counting

अलग-अलग देशों में 87 बच्चों का ‘पिता’ है ये शख्स; इस साल लगा लेंगे शतक! क्या है टारगेट?

  • अमेरिका के कैलफोर्निया के काइल गोर्डी 87 बच्चों के पिता है। यह तमगा उन्होंने स्पर्म डोनेशन के जरिए हासिल किया है। वह जल्द ही 100 बच्चों के पिता बन जाएंगे। उनका लक्ष्य है कि उन देशों में भी उनके बच्चे हो जहां अब तक नहीं हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, कैलिफॉर्नियाThu, 16 Jan 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक शख्स इन दिनों खूब पॉपुलर हो रहे हैं। इन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा स्पर्म यानी शुक्राणु डोनेट करने वाले व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाई है। अब 32 साल के काइल गोर्डी को इस उपलब्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। फिलहाल वह दुनिया के अलग अलग देशों में मौजूद 87 बच्चों के पिता हैं। वहीं एक अनुमान के मुताबिक गोर्डी इस साल के आखिर तक वह 100 बच्चों के पिता बन जाएंगे।

बता दे कि दुनिया में अब तक सिर्फ तीन लोगों ने स्पर्म डोनेशन के जरिए सौ बच्चों के पिता बनने का खिताब हासिल किया है। हालांकि वह इतने से भी संतुष्ट नहीं है। द स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक गोर्डी आगे भी अपने स्पर्म डोनेट करना चाहते हैं। काइल ने बताया, "मुझे अच्छा लगता है कि मैंने इन सभी महिलाओं को परिवार शुरू करने में मदद की है, जब उन्होंने इसकी उम्मीद भी छोड़ दी होगी। लेकिन मैं अब भी दुनिया की कुल आबादी पर ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाया हूं और इसलिए मैं ऐसा करना जारी रखूंगा।”

काइल के स्पर्म के जरिए जन्मे सबसे बड़े बच्चे की उम्र 10 साल का है। उनका कहना है कि उन्होंने अभ तय नहीं किया है कि वे कितने बच्चे चाहते हैं। उन्होंने कहा, "अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मैंने कोई संख्या तय नहीं की है। मुझे लगता है कि मैं तब तक बच्चे पैदा करता रहूंगा जब तक लोगों को मेरी जरूरत रहेगी।" फिलहाल इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, स्वीडन और नॉर्वे जैसे देशों में उनके 14 बच्चे हैं। काइल ने कहा है कि वे 2025 में जापान, आयरलैंड और यूरोप जैसे देशों की यात्रा करना चाहते हैं। वह कहते हैं, "मैं जापान और आयरलैंड की कुछ महिलाओं से बात कर रहा हूं। इन देशों में अभी मेरे बच्चे नहीं हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें