Hindi Newsवायरल न्यूज़ bus driver heart attack viral video

दिल का दौरा पड़ाने से हुई ड्राइवर की मौत, कंडक्टर बना फरिश्ता, यूं बचाई यात्रियों की जान; VIDEO

  • बीएमटीसी बस में चालक के रूप में काम कर रहे 40 वर्षीय किरण कुमार ने नीलमंगला से दशनपुरा की ओर बस लेकर जा रहे थे, तभी अचानक वह दिल का दौरा पड़ने से सीट से गिर पड़े। इस दौरान सीसीटीवी में कैद किया गया फुटेज वायरल हो रहा है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 08:07 PM
share Share

बेंगलुरु में एक दर्दनाक हादसा सामने आया जब बस चलाते वक्त एक चालक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) के 40 वर्षीय चालक किरण कुमार नीलमंगला से दशनपुरा की ओर बस चला रहे थे, जब उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह सीट से गिर पड़े। इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें चालक की अचानक मौत का दृश्य देखा जा सकता है। लेकिन उसी वक्त कंडक्टर ने फरिश्ते की तरह सामने आकर अनियंत्रित बस को संभाल लिया और सभी यात्रियों की जान बचा ली।

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, सीसीटीवी में साफ देखा गया कि बस चला रहे किरण कुमार स्टेयरिंग पकड़ कर आगे झुके और फिर अचानक सीट से लुढ़कते हुए बाईं ओर गिर गए। उसी वक्त बस का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर पास की एक दूसरी बीएमटीसी बस से टकरा गई। चालक की गिरने के बाद हालात को भांपते हुए कंडक्टर तुरंत सामने आया और बस के स्टेयरिंग को काबू में लेकर किसी तरह बस को एक ओर रोकने में कामयाब रहा। घटना के बाद कंडक्टर ने जल्द से जल्द चालक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद किरण कुमार को मृत घोषित कर दिया।

ड्राइवर की मौत के बाद बस को संभालने के लिए लोग कंडक्टर की तारीफ कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कंडक्टर की बहादुरी की सराहना करते हुए लिखा, “ऐसे बहादुर कंडक्टर को सलाम, जिन्होंने समय रहते कई जानें बचाईं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने चिंता व्यक्त की कि कोविड के बाद दिल के दौरे के मामले बढ़ रहे हैं, “ये बहुत दुखद है, कोविड के बाद ऐसे मामले आम हो गए हैं।” किसी अन्य ने कहा, “दिल के दौरे से अचानक मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है! शुक्र है कंडक्टर ने समय रहते बस रोक दी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।”

यहां देखें वायरल वीडियो

गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। 2022 में मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बस चालक की बस चलाते वक्त दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। उस हादसे में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े अन्य वाहनों से टकरा गई थी, जिससे कई लोग घायल हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें