Hindi Newsवायरल न्यूज़ Banana sticker on SpaceX Starship rocket what is story behind it

SpaceX के स्टारशिप रॉकेट पर ‘केले का स्टिकर’, लोग बोले- क्या है इसके पीछे की कहानी?

  • Banana sticker on SpaceX rocket: अरबपति व्यापारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने ऐलान किया है कि उसका स्टारशिप मेगा रॉकेट अपनी छठी परीक्षण उड़ान के लिए तैयार हो रहा है। स्टारशिप के पहले चरण की ऊंचाई करीब 165 फीट है, जब इसके सुपर हैवी बूस्टर को लगाया जाता है तो पूरा रॉकेट 400 फीट का हो जाता है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 02:12 AM
share Share

अरबपति व्यापारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स तब से सुर्खियों में है जब से उसने ऐलान किया है कि उसका स्टारशिप मेगा रॉकेट अपनी छठी परीक्षण उड़ान के लिए तैयार हो रहा है। स्पेसएक्स के इस अंतरिक्ष यान को टेक्सास के बोका चिका स्टेशन से लॉन्च किया जाएगा। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि स्पेसएक्स अपने इस नए कारनामें में सफलता पाएगा। हालांकि कंपनी ने जैसे ही इस रॉकेट की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर डाले तो इंटरनेट यूजर्स की नजर रॉकेट के ऊपर लगे एक केले के स्टीकर पर गई।

इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर ट्रेंड चलाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में एक्स पर "Banana for scale" का ट्रैंड शुरू हो गया। लोगों ने मजाक में अपने-अपने विचार इस पर रखे। कुछ ने कहा कि केले का स्टीकर इसलिए लगाया गया है ताकि यह पता चल सके की रॉकेट का सही हिस्सा किस तरफ है। कुछ ने कहा कि केले के स्टिकर से स्टारशिप रॉकेट की लंबाई को बताया गया है।

स्टारशिप के पहले चरण की ऊंचाई करीब 165 फीट है, जब इसके सुपर हैवी बूस्टर को लगाया जाता है तो पूरा रॉकेट 400 फीट का हो जाता है। स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को एक हंसमुख इंसान के तौर पर जाना जाता है। वह अक्सर इंटरनेट पर मीम्स शेयर करते रहते हैं। इसलिए कई इंटरनेट यूजर्स का मानना है कि हो सकता है कि मस्क ने केवल मनोरंजन के लिए ही इस पर केले वाला स्टीकर लगा दिया हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें