Hindi Newsवायरल न्यूज़ Angry CEO fires 99 employees over Slack message for not attending meeting viral message

मीटिंग में नहीं आए कर्मचारी, भड़के सीईओ ने 111 में से 99 को नौकरी से निकाला

  • कंपनी की एक ट्रेनी ने रेडिट पर अपने CEO के मैसेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जो कुछ ही समय में वायरल हो गया। लोग इसे देखकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं और ऐसे सख्त कदम पर सवाल उठाया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 09:13 AM
share Share
Follow Us on

99 कर्मचारियों को एक झटके में नौकरी से निकालने को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। अमेरिका स्थित एक कंपनी के सीईओ ने यह ऐक्शन इसलिए लिया, क्योंकि कर्मचारी मीटिंग में नहीं आए। कंपनी की एक ट्रेनी ने रेडिट पर अपने CEO के मैसेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जो कुछ ही समय में वायरल हो गया। लोग इसे देखकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं और ऐसे सख्त कदम पर सवाल उठाया है। रेडिट यूजर ने दावा किया कि ट्रेनी के तौर पर जुड़े उसे कुछ घंटे ही हुए थे। तब तक, इस तरह का मैसेज आ गया जिसमें कंपनी से निकाले जाने की बात थी।

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के जुड़ी इस कंपनी के पास कुल 111 कर्मचारी थे। मीटिंग वाले मामले को लेकर गुस्साए सीईओ ने इनमें से 99 को फायर कर दिया। उन्होंने दावा किया कि जिन लोगों को निकाला जा रहा है, वे अपने काम के प्रति गंभीर नहीं हैं। CEO ने अपने संदेश में कर्मचारियों से कहा, 'आपमें से जो लोग आज सुबह बैठक में नहीं आए, वे इसे आधिकारिक नोटिस ही मानें। आप सभी को नौकरी से निकाल दिया गया है। आप वह करने में विफल रहे जिसका कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। आप लोग उन शर्तों को पूरा नहीं कर पाए। अगर मीटिंग बुलाई गई थी तो आपको इसमें आना चाहिए था।'

'सभी अकाउंट्स से साइन आउट कर लें'

सीईओ ने अपने संदेश में आगे कहा, 'मैं हमारे बीच हुए सभी समझौतों को रद्द कर रहा हूं। कृपया आपके पास कंपनी का जो कुछ भी सामान है उसे वापस कर दें। साथ ही, सभी अकाउंट्स से साइन आउट कर लें और खुद को कंपनी का हिस्सा न मानें।' उन्होंने कहा कि मीटिंग में शामिल न होकर आपने मनमानी की है। सीनियर के मैसेज को नजरअंदाज किया गया। दूसरी ओर, इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि मीटिंग में न आने पर नौकरी से निकाल देना ठीक नहीं है। आखिर इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने बैठक में हिस्सा क्यों नहीं लिया, इसकी वजह सामने आनी चाहिए। अगर कर्मचारी किसी बात से नाराज हैं तो उनकी मांग को पूरा किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें