Hindi Newsवायरल न्यूज़ Alaska small town Whittier houses 85 percent population in a 14 story building Begich Towers

एक ही छत के नीचे रहता है पूरा कस्बा, कहानी कर देगी हैरान; पहुंचने का रास्ता एक टनल

  • क्या आपने कभी सोचा है कि पूरा एक शहर सिर्फ एक बिल्डिंग में रहता होगा? जीहां, यह पूरी तरह से सच है। आइए आज आपको ले चलते हैं इस खास शहर की यात्रा पर…

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, अलास्काMon, 23 Dec 2024 01:31 PM
share Share
Follow Us on

क्या आपने कभी सोचा है कि पूरा एक शहर सिर्फ एक बिल्डिंग में रहता होगा? जीहां, यह पूरी तरह से सच है। यह कस्बा है अलास्का का व्हिटियर हाउस। यहां की 85 फीसदी आबादी बेगिच टॉवर नाम की एक 14 मंजिला बिल्डिंग में रहती है। खास बात यह है कि इसी बिल्डिंग में उनकी जरूरत का हर एक सामान मिल जाता है। इस बिल्डिंग में ही ग्रॉसरी स्टोर, पुलिस स्टेशन और स्कूल भी मौजूद है। बिल्डिंग के अंदर रास्ता इस तरह से बनाया गया है कि लोग आसानी से अपनी जरूरत की जगह पर पहुंच जाते हैं। इसलिए किसी को भी बिल्डिंग से निकलने की जरूरत नहीं पड़ती।

यहां के लोग एलीवेटर से पोस्ट ऑफिस पहुंच सकते हैं और बेसमेंट में बने चर्च में भी। व्हिटियर कम्यूनिटी स्कूल की पूर्व टीचर एरिका फिट्जगेराल्ड बताती हैं कि जब आप सुनते हैं कि पूरा कस्बा एक ही छत के नीचे रहता है तो यह थोड़ा हैरान कर देता है। उन्होंने कहाकि पहले लोगों को थोड़ा अजीब लगता था, लेकिन अब लोग इसमें रुचि दिखाते हैं। व्हिटियर की शुरुआत द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान एक मिलिट्री बेस के तौर पर हुई थी।

अगर बाहर से कोई यहां पहुंचना चाहता है तो उसे बोट के जरिए टनल तक पहुंचना होगा। यह टनल ही यहां का वनवे रास्ता है, जिसकी दूरी करीब ढाई मील है। यहां पहुंचने वालों को शाम तक आ जाना अनिवार्य है, क्योंकि टनल सुबह 7 बजे से रात 10 बजे की खुलती है।

टिकटॉकर जेनेसा लोरेंज ने हाल ही में अपने फॉलोवर्स को इस जगह के बारे में बताया था। वह लोगों का रिस्पांस देखकर हैरान रह गई थीं। उन्होंने कहाकि मैंने यह सोचकर वीडियो बनाया था कि अलास्का के इस बेहद छोटे से कस्बे में भला किसी को क्या रुचि होगी। लेकिन अगले दिन अपने वीडियो में लाखों व्यू देखकर वह खुद शॉक्ड रह गई थीं।

लोरेंज सात साल तक बेगिच टॉवर में रह चुकी हैं। उस वक्त उन्होंने वहां के एकमात्र स्कूल में पढ़ाई की। उनके पिता कस्बे के मेयर थे और और उनकी मां स्कूल की सेक्रेट्री। लोरेंज ने कहाकि अब व्हिटियर में चीजें अलग हैं, लेकिन अच्छा है कि हमारी कम्यूनिटी सिर्फ एक फ्लोर दूर है। उन्होंने हाल ही में एक अखबार को इंटरव्यू भी दिया था और इसमें उन्होंने व्हिटियर को एक शानदार जगह बताई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें