Hindi Newsवायरल न्यूज़ Abhinav Arora who came to take bath in Mahakumbh again went viral people said Child saint is rich

महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे अभिनव अरोरा फिर हुए वायरल, लोग बोले- बाल संत अमीर हैं

  • Abhinav Arora viral: सोशल मीडिया पर बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा का कारण उनका महाकुंभ मे स्नान के समय हाथ में लिया हुआ बैग हैं। कथित तौर पर यह बैग डायर का बताया जा रहा है, जिसकी कीमत लाखों में होती है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे अभिनव अरोरा फिर हुए वायरल, लोग बोले- बाल संत अमीर हैं

सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र रहने वाले बाल संत अभिनव अरोड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वह महाकुंभ में संगम पर डुबकी लगाते समय अपने बैग की वजह से वायरल हो रहे हैं। बुधवार को वायरल इस वीडियो में अभिनव को डिजायनर डायर बैग लिए हुए देखा जा सकता है। इस डिजायनर बैग की कीमत लाखों रुपए में होती है। गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के संगम स्थल पर फिल्माए गए इस वीडियो में 10 साल के अभिनव अपनी अंदाज में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर अपने ऑफिशियल चैनल पर डाले इस वीडियो में अभिनव अरोरा एक काले डायर बैगपैक को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं कि अब वह महाकुंभ में पवित्र संगम तट पर स्नान करने वाले हैं। अभिनव कहते हैं कि महाकुंभ में भीड़ लगी है भारी भीड़। राधा रानी के टपका से संगम में डुबकी लगाने की आ गई मेरी बारी।

बाल संत अभिनव अरोड़ा के इस वायरल वीडियो में लोगों का ध्यान उनके बैग पर पड़ा। बैग के ब्रांड का नाम डायर था, जो कि दुनियाभर में एक लग्जरी बैग ब्रांड के नाम से जाना जाता है। इसके बाद लोगों ने इस वीडियो पर अपने- अपने हिसाब से कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा की मुझे यह पसंद आया है। मुझे लगता है कि जो रास्ता अभिनव ने चुना है वह पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। मैं भी इसे अपनाना चाहता हूं। एक और यूजर ने लिखा कि वाह क्या बात है कि ईश्वरीय भक्ति में भी आपको संसार की भौतिक चीजों की कितनी आवश्यकता होती है। एक और यूजर ने लिखा की हो सकता है कि वह फर्जी डायर का बैग लिए हुए हों। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब अभिनव अरोड़ा सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आएं हों इससे पहले भी वह लोगों की आलोचना का शिकार हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें:क्या दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने वाला है? DMRC ने वायरल खबर का पूरा सच बताया
ये भी पढ़ें:सिंधिया की जन सुनवाई में अजब फरियाद, शराब की कीमत कम करें सरकार; आवेदन वायरल

सोशल मीडिया पर अभिनव अरोड़ा को उनके फॉलोअर्स बाल संत के नाम से जानते हैं। पिछले कुछ दिनों से उनके उनकी वीडियो काफी वायरल हो रही थीं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी एक आध्यात्मिक छवि बनाई है, जिसमें वह सांसारिक मामलों की बजाय ईश्वर भक्ति में अपना समय बिताते हैं। उनकी इस छवि के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें और उनके माता-पिता को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है।

सोशल मीडिया की आलोचना और लोगों के गलत रवैए के कारण अभिनव ने कई यूजर्स के खिलाफ कोर्ट में केस भी किया हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें