Hindi Newsवायरल न्यूज़ A thief entered a liquor shop to steal but drank so much and fainted caught in the morning

शराब की दुकान में चोरी करने घुसा चोर, खुद इतनी पी ली कि हो गया बेहोश; सुबह पकड़ा गया

  • चोर ने पहले दुकान की छत की टाइल्स हटा कर अंदर घुसने की योजना बनाई, फिर सीसीटीवी कैमरे को बंद किया और कैश लेकर शराब की बोतलों के साथ भागने की तैयारी कर ली।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मेडकTue, 31 Dec 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

एक चोर ने तेलंगाना के मेडक जिले में स्थित एक शराब की दुकान में चोरी की योजना बनाई, लेकिन शराब की लत के कारण उसे ये चोरी महंगी पड़ गई। यहां पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया जो नशे में धुत होकर बेहोश पड़ा मिला। यह घटना स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। चोरी करने के बाद, चोर खुशी से शराब पीने बैठ गया और नशे में मदहोश हो गया, जिससे उसकी पूरी योजना ध्वस्त हो गई।

यह घटना सोमवार सुबह उस समय सामने आई, जब दुकान के कर्मचारियों ने चोर को शराब के नशे में बेहोश पड़ा हुआ पाया। घटना के मुताबिक, चोर ने पहले दुकान की छत की टाइल्स हटा कर अंदर घुसने की योजना बनाई, फिर सीसीटीवी कैमरे को बंद किया और कैश लेकर शराब की बोतलों के साथ भागने की तैयारी कर ली। हालांकि, चोर खुद को शराब पीने से नहीं रोक पाया।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शराब का ठेका चलाने वाले नरसिंग ने बताया: "हमने रविवार रात 10 बजे दुकान बंद की थी। जब सोमवार सुबह 10 बजे दुकान खोली तो चोर अंदर नशे में बेसुध पड़ा हुआ था। वह छत की टाइल्स हटाकर अंदर घुसा और कैश बॉक्स से पैसे निकाले। उसके आसपास पैसे और शराब की बोतलें बिखरी हुई थीं। चोर का चेहरा हल्का घायल भी था, जो शायद चुराई गई वस्तुओं के बीच किसी सामान से टकराने के कारण हुआ होगा।"

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस काफी देर तक उसके नशे से बाहर यानी होश में आने का इंतजार करती रही। फिलहाल चोर का नाम-पता नहीं चल पाया है, और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं चोर का कोई साथी तो नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें