Hindi Newsवीडियो गैलरीउत्तर प्रदेशBahraich Violence News: CM Yogi के आदेश पर CO समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, आरोपी पकड़ से बाहर

Bahraich Violence News: CM Yogi के आदेश पर CO समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, आरोपी पकड़ से बाहर

Adminलाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Oct 2024 12:32 PM

बहराइच में दूर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर हंगामा हुआ। गोलीबारी और आगजनी हुई जिसमें 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक को काफी दर्दनाक मौत दी गई है और उसे प्रताड़ित किया गया था । इस घटना के बाद से राज्य की पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे जिसके बाद से योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ा एक्शन लेते हुए सीओ को सस्पेंड कर दिया है. 3 पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की गई है. रविवार को एक धार्मिक यात्रा के दौरान गोली लगने से राम गोपाल मिश्रा (22) की मौत के बाद बहराइच जिले की महसी तहसील में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. तकरीबन 7 से 8 लोग घायल हुए थे. घायलों का इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज और लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. महसी के सिपहिया प्यूली के रहने वाले सरोज तिवारी और सत्यमान मिश्रा भी इस हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए...