Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Women will get 33 percent reservation in ration shop licenses in Uttarakhand

उत्तराखंड में राशन दुकानों के लाइसेंस में महिलाओं का 33% कोटा होगा रिजर्व

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की महिलाओं के लिए एक बड़ी गुड न्यूज है। उत्तराखंड सरकार ने अब महिलाओं को राशन की दुकानों के लाइसेंस में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून। हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 09:01 AM
share Share

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की महिलाओं के लिए एक बड़ी गुड न्यूज है। उत्तराखंड सरकार ने अब महिलाओं को राशन की दुकानों के लाइसेंस में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है।

पुष्कर सिंह धामी सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को हुई एक बैठक में विभागीय अधिकारियों को महिलाओं को राशन की दुकानों के लाइसेंस में 33 फीसदी आरक्षण देने के बारे में जल्द एक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में प्रदेश के राशन डीलरों की समस्याओं पर डीलरों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अफसरों को सस्ता गल्ला राशन डीलरों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि सस्ता गल्ला दुकान आवंटन में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि जल्द ही महिला सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रेखा आर्या ने बताया कि राशन विक्रेताओं को जून तक का लाभांश दे दिया गया है और शेष लाभांश के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाले राशन के बजट भुगतान के भी निर्देश दिए।

रेखा आर्या ने कहा कि शत प्रतिशत राशन वितरण करने वाले विक्रेताओं को दुकान खोलने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राशन वितरण के सिस्टम को जल्द शत प्रतिशत ऑनलाइन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें