ऐसा क्या हुआ जो खत्म हो गया परिवार, मेहंदीपुर में मिस्ट्री बनी 4 लोगों की मौत; ड्राइवर-डॉक्टर से पूछताछ
राजस्थान के मेहंदीपुर में बालाजी मंदिर के पास रामा-कृष्णा आश्रम में मंगलवार रात मृत मिले देहरादून के चार लोगों की मौत की वजह बुधवार को भी पता नहीं लग पाई। दून से इनके रिश्तेदार भी बुधवार को देरी से वहां पहुंचे।
राजस्थान के मेहंदीपुर में बालाजी मंदिर के पास रामा-कृष्णा आश्रम में मंगलवार रात मृत मिले देहरादून के चार लोगों की मौत की वजह बुधवार को भी पता नहीं लग पाई। दून से इनके रिश्तेदार भी बुधवार को देरी से वहां पहुंचे। इसलिए शवों के गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराए जाएंगे। वहां की पुलिस ने चारों लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आश्रम के धर्मशाला के कमरा नंबर 119 में दून के परिवार के चार लोगों के शव मिले थे। यह परिवार देहरादून के बांगखाला चकतुनवाला थाना रायपुर में रहता था। यहां के निवासी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52), उनकी पत्नी कमलेश (48), पुत्री नीलम उपाध्याय (35) और पुत्र नितिन उपाध्याय (32) के शव आश्रम के कमरे में मिले। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि दून के इस परिवार ने बीते 12 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन किए थे। 13 और 14 को दिनभर यह परिवार वहीं धर्मशाला में रहा। सुरेंद्र कुमार उपाध्याय और उनके पुत्र नितिन ऑर्डनेंस फैक्ट्री में कार्यरत थे। नितिन अविवाहित थे, जबकि नीलम शादी के बाद ससुरल में विवाद होने पर मायके में रह रही है। दून पुलिस राजस्थान की करौली जिला पुलिस के संपर्क में है।
चालक और डॉक्टर से पूछताछ
राजस्थान की करौली जिला पुलिस ने घटनास्थल के पास के कैमरों की फुटेज चेक किए। इससे पता चला कि सुरेंद्र मंगलवार को मकर संक्रांति की सुबह भी बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए मंदिर गए थे। मंदिर से लौटने के बाद सुरेंद्र की तबीयत खराब हुई। परिजन उन्हें ई रिक्शा पर बिठाकर अस्पताल ले गए। डॉक्टर को दिखाकर धर्मशाला लौट आए। पुलिस ने ई रिक्शा के चालक और डॉक्टर से भी पूछताछ की है।
कमलेश के भतीजे हैं डाक्टर
पुलिस ने कमलेश के भतीजे डॉ. सुशील उपाध्याय से संपर्क किया। डॉ. सुशील उपाध्याय पतंजलि में फिजिशियन हैं। डॉ सुशील ने कहा कि उनके फूफा सुरेंद्र कुमार और पूरा परिवार खुशमिजाज था। फूफा और बुआजी कमलेश बालाजी महाराज के भक्त थे। वे लोग प्रतिदिन घर पर बालाजी की पूजा किया करते थे।
नितिन की आईडी पर लिया कमरा
परिवार ने नितिन की आईडी पर 12 जनवरी को 119 नंबर का कमरा किराए पर लिया था। उनकी बुकिंग 14 जनवरी तक ही थी और उसी दिन उन्हें वहां से निकलना था। लेकिन न जाने मंदिर दर्शन करने के बाद क्या हुआ कि हंसता-खेलता परिवार खत्म हो गया। उनकी बुआ धार्मिक थीं तो उन्होंने गौ सेवा के लिए गाय भी पाल रखी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।