Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरYouth Duped of One Lakh Rupees in Fake Dehradun Airport Job Scam

एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख ठगे

विकासनगर में एक युवक से देहरादून एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए गए। युवक बेरोजगार था और ठग के झांसे में आ गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 27 Aug 2024 05:46 PM
share Share

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। सहसपुर थाना क्षेत्र के एक युवक से देहरादून एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए गए। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि समीर अहमद पुत्र इरशाद अहमद निवासी शांतिनगर मंदिर वाली गली ने तहरीर दी है। बताया कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उसकी नौकरी देहरादून एयरपोर्ट में लग जाएगी। इसके लिए उसे एक लाख रुपये देने होंगे। युवक के मुताबिक वह बेरोजगार था, इसलिए ठग के झांसे में आ गया। इसके बाद फोन करने वाले ने संजय यादव निवासी 95/2 प्रथम तल, चाणक्यपुरी साउथ वेस्ट दिल्ली के पते से एक डाक भेजी। इसमें एयरपोर्ट में नौकरी से संबंधित फर्जी कागजात थे। कागजात भेजने के बाद एक व्यक्ति उनके घर आया और उससे 93 हजार रुपये नगद ले गया। जबकि सात हजार रुपये उसने फोन से अदा किए। लेकिन जब कागजों की जांच कराई तो वह सभी फर्जी निकले। इसके बाद फोन करने वालों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर युवक ने शिकायत की। पीड़ित का कहना है कि उसने पैसे भी अपने रिश्तेदारों से उधार लिए थे। थाना प्रभारी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें