Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsYouth Arrested with Khukri in Herbertpur Case Filed Under Arms Act

युवक खुखरी के साथ गिरफ्तार

विकासनगर के हरबर्टपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नशे की पूर्ति के लिए चोरी करने का इरादा बताया। पुलिस ने उसे भागते हुए पकड़ा और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 29 Jan 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
युवक खुखरी के साथ गिरफ्तार

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। हरबर्टपुर क्षेत्र में एक युवक को पुलिस ने खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। हरबर्टपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सनोज कुमार ने बताया कि रात को चौकी पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस कर्मियों को सेपियंस स्कूल के पास हरबर्टपुर चौक से विकासनगर की तरफ आता हुआ एक युवक दिखाई दिया। युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर जब आवाज देकर उसे रुकने के लिए कहा तो वह तेज कदमों से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी युवक की पहचान साबिर पुत्र सगीर निवासी ढकरानी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह नशे का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए वह चोरी के इरादे से घूम रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से एक खुखरी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें