Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsYoung Thief Caught Red-Handed in Sahaspur Mob Justice Ensues

मोबाइल चोरी करते युवक को पकड़ा, धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा

विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र में एक युवक एक घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर रहा था। मकान मालिक ने उसे पकड़ा, जिससे मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और उसकी जमकर धुनाई की। बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 4 Dec 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। सहसपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर में एक युवक एक व्यक्ति के घर में घुस गया और मोबाइल चोरी कर लिया। भागते हुए मकान मालिक ने उसे पकड़ लिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। बताया जा रहा है उन्होंने युवक की जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। संदीप निवासी शंकरपुर ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक युवक उनके घर में घुस गया और उनके मोबाइल फोन को चोरी कर भाग रहा था। अचानक आवाज आने पर उनकी आंख खुल गई। इसके बाद भागते हुए उन्होंने उसे पकड़ लिया। उनके की ओर से शोर मचाने पर मोहल्ले के युवक भरत, जमनलाल, प्रीतम, हरिश्चंद्र, विशाल, नितिन, जितेंद्र कुमार, चंद्रवीर भी वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इसके बाद सभी ने उसकी जमकर धुनाई की और इसके बाद थाना पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की पहचान अबुजर पुत्र जवीद निवासी बड़ा रामपुर सहसपुर के रूप में हुई। थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें