Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरYamuna Valley 39 s problems were placed in front of the new CM

नयें सीएम के सामने यमुना घाटी की समस्यायें रखी

पुरोला के पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश जुंवाठा ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आवास पर पहुंचकर फूलों का गुलदस्ता भेंटकर बधाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 16 March 2021 05:00 PM
share Share

विकासनगर। कार्यालय संवाददाता

पुरोला के पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश जुंवाठा ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आवास पर पहुंचकर फूलों का गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। इस मौके पर पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को पुरोला क्षेत्र में आने का न्यौता दिया तथा यमुना घाटी की समस्याओं से अवगत करवाकर उनका निस्तारण करने की मांग की।

पूर्व विधायक राजेश जुवांठा ने कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पदभार ग्रहण करते ही जनहित में जिस तरह एक के बाद एक निर्णय लिए वह उनकी विकासपरक कार्यशैली को दर्शाता है। रंवाई, पुरोला से लेकर जौनपुर व यमुना वैली में शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात जैसी कई प्रमुख समस्याएं हैं। कहा कि पुरोला व रंवाई घाटी में अत्यंत रमणीक स्थल है। जिन्हें पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाय तो क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा। बताया कि कई ऐतिहासिक धार्मिक स्थल अत्यंत रमणीक होने के साथ अनेक एतिहासिक व पौराणिक गाथाओं से भरेपुरे हैं। ऐसे स्थलों को तीर्थाटन के रूप में विकसित करने पर तीर्थाटन के साथ साथ लोग पर्यटन का भी मजा ले सकेंगे। जरुरत है इन क्षेत्रों तक सुविधायें पहुंचाने की। यदि इन क्षेत्रों का विकास किया जाय तो राज्य आर्थिक रूप से जहां समृद्ध होगा वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। पूर्व विधायक जुवांठा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी और उनकी भावनओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें