Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsWorshiping mother Katyayani on the sixth Navratra

छठे नवरात्र पर हुई मां कात्यायनी की पूजा अर्चना

चैत्र नवरात्र के चलते घरों से लेकर माता के मंदिरों तक, मां शेरावाली का गुणगान हो रहा है। रविवार को छठे नवरात्र पर क्षेत्र में दुर्गा माता के छष्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 18 April 2021 03:30 PM
share Share
Follow Us on

विकासनगर। हमारे संवाददाता

चैत्र नवरात्र के चलते घरों से लेकर माता के मंदिरों तक, मां शेरावाली का गुणगान हो रहा है। रविवार को छठे नवरात्र पर क्षेत्र में दुर्गा माता के छष्टम स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना हुई। देवी मंदिरों में दिनभर मां शेरावाली के भजन गूंजते रहे।

मां दुर्गा के नौ दिवसीय नवरात्र पर्व के छठे दिन क्षेत्र के हर घर और देवी मंदिरों में मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने लहंगा, चुनरी, ध्वज, नारियल, धूप, दीप, नैवेद्य आदि समर्पित कर मां की अराधना की। विकासनगर, लक्ष्मणपुर, डाकपत्थर, अंबाडी, हरिपुर, बाड़वाला, हरबर्टपुर, धर्मावाला, ढकरानी, ढालीपुर, धर्मावाला, सभावाला, प्रतितपुर, रुद्रपुर, केदारावाला, जस्सोवाला, जमनीपुर, सहसपुर, सेलाकुई, झाझरा, सुद्धोवाला आदि गांव-गांव और नगरों में मां कात्यायनी की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मन्नतें मांगी। हालांकि, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को लगाये गये कोविड कर्फ्यू के कारण मंदिरों में चहल पहल नहीं रही, पुजारियों ने ही मंदिरों में पूजा अर्चना की। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं ने घरों में ही माता की चौकी सजाकर उनका गुणगान किया। शाम के समय घरों में भजन र्कीतन का आयोजन भी हुआ। देर रात तक गांव-गांव में मां मुरादे पूरी करदे हलवा बांटूगी.., शेर पे सवार होके आजा शेरावालिएं.., आ मां आ, तूझे दिल ने पुकारा.. आदि भक्ति गीत गूंजते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें