छात्राओं को नई शिक्षा नीति की जानकारी दी
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरिपुर-कालसी में शनिवार को नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण प्रावधानों से अवगत कराना था।...
कालसी, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरिपुर-कालसी में शनिवार को नई शिक्षा नीति पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण प्रावधानों से अवगत कराना था।
सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज की ओर से आयोजित कार्यशाला में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष रिंकू दास भारती ने बताया कि नई शिक्षा नीति बहु-विषयकता, अंतर-विषयकता और रोजगारपरक शिक्षा पर आधारित है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख प्रावधानों को सरलता से विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष रेखा ने कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत परीक्षा प्रणाली और पाठ्यक्रम संरचना से संबंधित जानकारी साझा की। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रमिला नैथानी, अमृता, संगीता नौटियाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।