बैंक के अंदर महिला के बैग से 90 हजार रुपये निकाले
बैग को काटकर निकाली गई नगदी पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

कोर्ट रोड ढकरानी के पीएनवी बैंक में पैसे जमा करने गई एक महिला के पर्स से किसी ने नब्बे हजार रुपये निकाल लिए। महिला के मुताबिक दो महिलाओं ने बैंक के अंदर उसके पर्स को काटकर पैसे निकाले हैं। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके लिए बैंक के अंदर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि बेबी देवी पत्नी अजब सिंह निवासी वार्ड पांच ढकरानी ने तहरीर दी है। बताया कि पांच मार्च को वह साढ़े ग्यारह बजे एसबीआई हरबर्टपुर से लोन के पैसे निकालने गई थी। उसने अपने खाते से एक लाख रुपये निकाले। जिससे दस हजार रुपये दूसरे खाते में जमा करवा दिया। इसके बाद वह नब्बे हजार रुपये लेकर कोर्ट रोड ढकरानी में पीएनबी में जमा करवाने गई। पीड़िता के मुताबिक बैंक के अंदर ही उसके पर्स से किसी ने कंधे में लटके पर्स से नब्बे हजार रुपये निकाल लिए। महिला ने शक जाहिर किया है कि दो महिलाओं ने उसका पर्स काटकर पैसे निकाले हैं। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बैंक के अंदर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।