Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरWheat Sowing Delayed Due to Lack of Rainfall in November

गेहूं की बिजाई के लिए किसानों को बारिश का इंतजार

विकासनगर, संवाददाता।नवंबर के दूसरे सप्ताह में भी बारिश नहीं होने के कारण गेहूं की बिजाई में मुश्किलें आ रही हैं। बारिश पर निर्भर क्षेत्रों में जमीन मे

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 13 Nov 2024 07:45 PM
share Share

नवंबर के दूसरे सप्ताह में भी बारिश नहीं होने के कारण गेहूं की बुआई में मुश्किलें आ रही हैं। बारिश पर निर्भर क्षेत्रों में जमीन में पर्याप्त नमी न होने से बिजाई संभव नहीं हो पा रही। वहीं, जौनसार के कुछ क्षेत्रों के किसान वर्तमान में आलू की फसल तैयार कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें हर सप्ताह सिंचाई करनी पड़ रही है। पछुवादून, जौनसार के जिन क्षेत्रों में आलू की फसल तैयार नहीं होती, वहां किसान नवंबर की शुरुआत में गेहूं की बुआई कर देते हैं। वहीं, आलू तैयार करने वाले किसान नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में गेहूं की बिजाई करते हैं। जिन इलाकों में आलू नहीं होता वहां के किसान नवंबर की शुरुआत में गेहूं की बुआई को सबसे उत्तम मानते हैं। समय पर बुआई होने से गेहूं की पैदावार अच्छी होती है, जबकि आलू वाले इलाकों में बिजाई देरी से होती है, जिसका सीधा असर पैदावार पर भी होता है।

किसान संतन सिंह बिष्ट, मेहर सिंह, ग्यारू दत्त, ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि गेहूं की बुआई के लिए बीज और खाद की खरीद ली है। बस बारिश का इंतजार है। नवंबर माह के शुरुआती दिन सूखे ही बीत गए। बारिश होने के बाद ही गेहूं बिजाई कर देंगे।

उधर, कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. एके शर्मा ने बताया कि गेहूं की बिजाई के लिए जमीन में नमी होनी जरूरी है। गैर सिंचित क्षेत्रों में समय-समय पर बारिश की जरूरत होती है। बिजाई से पहले जमीन में नमी होने से बीज अच्छी तरह से अंकुरित होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें