Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsWeekly detention in Vikasnagar should be done as before

विकासनगर में साप्ताहिक बंदी पूर्व की भांति की जाए

रविवार को पछुवादून से लेकर जौनसार बावर तक के बाजार कस्बों में हमेशा भीड़ भड़का व चहल पहल रहा करती थी। लोग रविवार की छुट्टी का जमकर मजा लेते थे सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में खरीददारी करते रहते...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 7 June 2020 08:27 PM
share Share
Follow Us on

पछुवादून से लेकर जौनसार-बावर तक रविवार को बाजार बंद होने से कई लोगों को दिक्कत हो रहर है। नौकरी पेशा लोग रविवार को छुट्टी होने के चलते घर का जरूरी सामान खरीदते हैं। लेकिन कोरोनो के चलते रविवार को बाजार बंद रखने से कई लोगों को परेशानी हो रही है। व्यापार मंडल विकासनगर ने रविवार के बजाय पहले की भांति शनिवार को साप्ताहिक बंदी रखने की मांग की है। विकासनगर व्यापार मंडल को रविवार की साप्ताहिक बंदी रास नहीं आ रही है। व्यापारियों ने प्रशासन को पत्र लिखकर रविवार की साप्ताहिक बंदी बंद करने की मांग की है।

पछुवादून के बाजार सेलाकुई, सहसपुर, हरबर्टपुर, विकासनगर, डाकपत्थर, बरोटीवाला, जीवनगढ़ अंबाड़ी शहरी क्षेत्र के लोगों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से जुड़े बाजार हैं। जहां हमेशा बाजारों में रौनक बनी रहती थी। इन बाजारों में साप्ताहिक बंदी के तहत विकासनगर हरबर्टपुर में शनिवार, सेलाकुई में बुधवार को बंदी रहती थी। जबकि अन्य दिनों बाजारों में पूरी चहल पहल रहती थी। साप्ताहिक बंदी के बावजूद भी बाजारों में रौनक बनी रहती थी। इसी तरह जौनसार बावर के चकराता में मासिक, त्यूणी पाक्षिक, साहिया व कालसी में मासिक बंदी रहती थी। रविवार को सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व अन्य संस्थानों में अवकाश के चलते इन बाजारों में खासी रौनक रहती थी। बाजारों में लोगों की भारी भीड़ लगी रहती थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते शुरू हुए लॉकडाउन ने इन बाजारों की रीति, नीति, व्यवस्थाओ व रंगत को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। लॉकडाउन के बाद प्रशासन ने पछुवादून से लेकर जौनसार बावर के बाजारों की साप्ताहिक बंदी की तिथि को बदल डाला है। पूरे क्षेत्र में रविवार को बाजार बंद रहते हैं। व्यापार मंडल ने कहा कि रविवार को सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में अवकाश के कारण बड़े पैमाने पर लोग रविवार को खरीदारी करने बाजार आते हैं। रविवार को बाजार बंदी के कारण व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों ने पूर्व की भांति बाजारों में शनिवार को ही साप्ताहिक बंदी रखने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजू ने कहा कि रविवार की साप्ताहिक बंदी से पहले ही आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे बाजार को व्यापार का नुकसान हो रहा है।

रविवार की साप्ताहिक बंदी का निर्णय शासन स्तर पर लिया गया है। जिसमें स्थानीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। इसमें तहसील प्रशासन कोई बदलाव करने में सक्षम नहीं है।

सौरभ असवाल, एसडीएम विकासनगर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें