Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsWater Crisis in Selakui Residents Demand Immediate Solutions

सेलाकुई के बहादुर में पेयजल किल्लत

सेलाकुई के बहादुरपुर में लोग पेयजल किल्लत का सामना कर रहे हैं। वार्ड नौ की सभासद अंबिका चौहान के नेतृत्व में लोगों ने जलसंस्थान के एसडीओ से मुलाकात कर पानी की बेहतर व्यवस्था की मांग की। क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 24 April 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
सेलाकुई के बहादुर में पेयजल किल्लत

सेलाकुई,संवाददाता। सेलाकुई के बहादुरपुर में पिछले कई दिनों से लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण लोगों में आक्रोश है। वार्ड नौ की सभासद के नेतृत्व में लोगों ने जलसंस्थान के एसडीओ से मुलाकात कर तत्काल पेयजल व्यवस्था ठीक करने की मांग की है। पेयजल किल्लत को लेकर वार्ड की सभासद अंबिका चौहान के नेतृत्व में वार्ड का एक प्रतिनिधि मंडल जल संस्थान सहसपुर के सब डिवीजन ऑफिसर से मुलाकात ज्ञापन सौंप। इस दौरान स्थानीय निवासी निरंजन चौहान ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई विभाग से ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति की जा रही है। यह आपूर्ति पिछले कई सालों से की जा रही है। अन्य कोई व्यवस्था न होने के कारण लोग इसी ट्यूबवेल के भरोसे रहते हैं। लेकिन ट्यूबवेल से जो पानी मिलता है उसकी आपूर्ति सही नहीं हो पा रही है। जिससे लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। बताया कि पेयजल की उचित व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्र के 70 प्रतिशत घरों में सबमर्सिबल खुदे हुए हैं। तीस प्रतिशत लोगों को भी जल संस्थान पीने का पानी पूर्ति नहीं कर पा रहा है। जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बताया कि लोग जो मकान बना रहे हैं, वह अपना पर्सनल समरसेबल खोजने के लिए मजबूर हो रखें। इससे क्षेत्र में पानी का लेबल भी लगातार घटता जा रहा है। ज्ञापन में उन्होंने जलसंस्थान से क्षेत्र में पेयजल के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है। जिससे कि लोगों को परेशानी न हो। इस दौरान सुरेंद्र सिंह गुसाईं, समूह प्रसाद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें