Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsViolent Clash Over Land Dispute in Atak Farm Kheri 7 Arrested

सेलाकुई में हुड़दंग मचाने वाले सात गिरफ्तार

सेलाकुई संवाददाता। सेलाकुई क्षेत्र के अटक फार्म खेरी में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझान

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 13 Nov 2024 07:41 PM
share Share
Follow Us on

सेलाकुई क्षेत्र के अटक फार्म खेरी में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि थाना सेलाकुई क्षेत्र अटक फॉर्म खेरी सेलाकुई में दो पक्षों के मध्य भूमि कब्जे को लेकर विवाद होने तथा दोनों पक्षों की ओर से शांति व्यवस्था भंग कर हुड़दंग करने की सूचना थाने को मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों पक्षों के लोग शांत नहीं हुए और पुलिस के सामने में आपस में भिड़ने लगे। जिसके बाद मौके पर शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एक पक्ष की ओर से योगेंद्र शर्मा पुत्र हरिप्रसाद शर्मा निवासी मधु विहार, सेलाकुई, करण पुत्र दीपक निवासी चुक्खू मोहल्ला व मोहम्मद हैरान पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी मोगली, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश व दूसरे पक्ष से संदीप प्रसाद उनियाल पुत्र गुरु प्रसाद उनियाल निवासी अर्पण फॉर्म, निकट शिशु मंदिर स्कूल, अटक फॉर्म, सेलाकुई, अबरार पुत्र अब्दुल हमीद निवासी रामपुर शंकरपुर, मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद हसन निवासी शंकरपुर व संदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी कैंचीवाला को गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें