Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsViolent Attack in Selakui Three Youths Assault Family After Confrontation Over Alcohol

शराब पीने से मना किया तो युवकों ने जानलेवा हमला किया

सेलाकुई के भाऊवाला में एक व्यक्ति ने तीन युवकों को शराब पीने और गाली-गलौच करने से रोका। इसके बाद युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर परिवार पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 30 Oct 2024 05:52 PM
share Share
Follow Us on

सेलाकुई, संवाददाता। सेलाकुई क्षेत्र के भाऊवाला में एक व्यक्ति ने तीन युवकों को शराब पीने और गाली-गलौच करने से मना किया तो तीनों युवक अपने साथियों के साथ घर की बाउंड्रीवाल तोड़कर अंदर घुस गए और परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अनिल कुमार पुत्र दिगम्बर सिंह ग्राम सुंदरवन भाऊवाला ने बताया कि वह रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने परिवार के साथ सोने के लिए जा रहा था। इसी दौरान उनकी बाउंड्रीवाल के पास तीन लड़के शराब पी रहे थे और गाली-गलौच कर रहे थे। बच्चे उठ न जाए इसलिए वह बाहर निकलकर युवकों को समझाने लगे। उन्हें वहां से जाने को कहा। इतने में युवकों ने उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने अपने कुछ साथी युवकों को फोन किया। इसके बाद 10 से 15 लड़के वहां पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने उनकी बाउंड्रीवाल तोड़ दी और घर के अंदर घुस गए। घर के अंदर उन्होंने उन पर हथियारों से हमला कर दिया। पत्नी बचाने आई तो पत्नी और आठ माह के बच्चे पर भी हमला किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह से उन्होंने सौ नंबर डायल कर फोन किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गए। बताया कि जाते-जाते वह उसे जान से मारने की धमकी दे गए। पीड़ित ने बताया कि वह आरोपी खुद को बदमाश और लोकल सैनिक बस्ती के रहने वाले बता रहे थे। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें