Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरVillagers Request Solar Street Lights for Safety in Savda Market

सावड़ा बाजार में लगाई जाए सोलर स्ट्रीट लाइट

सावड़ा ग्राम में ग्रामीणों ने उरेडा को ज्ञापन भेजकर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यहां अंधेरे के कारण व्यापारियों को चोरी का डर रहता है। बाजार के पास एक इंटर कॉलेज भी है, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 24 Nov 2024 06:52 PM
share Share

त्यूणी, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के ग्राम सावड़ा में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए ग्रामीणों ने परियोजना अधिकारी उरेडा को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि सावड़ा बाजार छह पंचायतों का केन्द्र बिन्दु होने के चलते यहां काफी चहल-पहल रहती है। लेकिन बाजार में कहीं भी सोलर स्ट्रीट लाइट नहीं है। इससे रात्रि में अंधेरा छाया रहता है। अंधेरे के कारण व्यापारियों को चोरी का भय भी बना रहता है।

बाजार के समीप ही राजकीय इंटर कॉलेज का भवन भी है। यहां चोरों ने कुछ साल पहले ताले तोड़े थे। भंद्रोली के प्रधान श्याम सिंह नेगी ने बताया कि बाजार में अंधेरा होने के कारण चोरी के साथ ही अन्य आपराधिक घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। कई बार नशे के आदी लोग भी अंधेरे का लाभ उठाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। कहा कि बाजार में भी कई व्यापारियों के परिवार और इंटर कॉलेज के शिक्षकों के परिवार निवास करते हैं। कहा कि पंचायतों में सीमित संसाधनों के कारण सावड़ा बाजार में लाइट नहीं लगा पाए, लिहाजा उरेडा से आग्रह किया गया है। ज्ञापन भेजने वालों में डूंगरी के प्रधान राजेंद्र कुमार, धूम सिंह, धन सिंह, रामानंद चौहान, चतर सिंह, जगदीश, फतेह सिंह, जगत सिंह, बलबीर सिंह, कुन्दन सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें