Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरVillagers of Chakrata Demand Action Against Illegal Dumping of Debris Near Water Sources

रास्ते में मलबा और पत्थर डंप करने की एसडीएम से शिकायत

चकराता के ग्राम छुटऊ के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी और थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने एक शिक्षक द्वारा पानी के स्रोतों और रास्तों के पास मलबा डालने की शिकायत की। इससे जलस्रोत, कृषि भूमि और...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 10 Sep 2024 06:40 PM
share Share

चकराता, संवाददाता। तहसील के ग्राम छुटऊ के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी और थानाध्यक्ष चकराता को एक ज्ञापन सौंप कर गांव के रास्तों और प्राकृतिक स्रोत के समीप एक व्यक्ति द्वारा मलबा और पत्थर डाले जाने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

उपजिलाधिकारी और थानाध्यक्ष चकराता को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय इंटर कालेज चकराता में तैनात एक शिक्षक ने पेयजल स्रोत, रास्तों व छानियों के पास मलबा और पत्थर डंप करा दिए हैं। इस मलबे और पत्थरों के कारण गांव के जलस्रोत, पाइपलाइन, पशु चराई और कृषि भूमि को भारी नुकसान हो रहा है। बताया कि ग्रामीणों ने पूर्व में भी इस समस्या को लेकर प्रशासन से शिकायत की थी, जिस पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए मामले का समाधान करा दिया था। इसके बाद बीते आठ सितंबर को फिर से चोरी छिपे रात के समय दोबारा मलबा डाल दिया। मलबा बारिश से बहकर ग्रामीणों के खेतों में जा सकता है, इससे फसलों और खेतों को नुकसान होाग। ग्रामीणों ने मलबा डालने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान जयदत्त, राजेंद्र जोशी, अर्जुन दत्त, केशव दत्त, रणवीर सिंह, विरेंद्र, अनिल जोशी, लाखीराम जोशी, कपिल जोशी, केशवानंद, धनी दास, साईबू, विद्यादत्त, रिंकेश, फकीरा, गोपाल, रणवीर, सुशील, खजान सिंह, मनीराम आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें