मशक गांव की सड़क लोनिवि को ट्रांसफर करने की मांग
चकराता के मशक गांव के ग्रामीणों ने वैकल्पिक सड़क को लोनिवि को हस्तांतरित करने की मांग की है। उन्होंने विधायक प्रीतम सिंह को ज्ञापन भेजा है। बारिश में सड़क पर कीचड़ और मलबा आने से आवागमन में कठिनाई...

विकासखंड चकराता अन्तर्गत मशक गांव के लिए बनाई गई वैकल्पिक सड़क को ग्रामीणों ने लोनिवि को हस्तानांतरित करने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया। ग्रामीणों ने कहा कि कोटी-रजाणू मोटर मार्ग के बिनसोन गांव से मशक के लिए ढाई किलोमीटर संपर्क मार्ग जिला पंचायत निधि, विधायक निधि के माध्यम से बनाई गई है, लेकिन बारिश के दौरान सड़क पर कीचड़ होने व मलबा आने से वाहन चढ़ाई में नहीं चढ़ पाते हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत उठानी पड़ती है। विशेषकर बुजुर्ग, महिला, बच्चों और बीमारी के दौरान ग्रामीणों को पैदल रास्ता नापना पड़ता है।
साथ ही वैकल्पिक मार्ग से नकदी फसल ढुलान करने में भी बड़ी समस्या होती है। मशक गांव के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण प्रधान प्रशासक देई सिह चौहान, सदर सयाणा फतेह सिंह चौहान, पूर्व प्रधान बिमला देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजो देवी, जगतसिंह, गुलाब सिंह, सरदार सिंह, शमशेर सिंह, मोहर सिंह, साधु सिंह, बिजन सिंह चौहान, श्याम सिंह, आदि लोगों ने क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह को ज्ञापन प्रेषित कर वैकल्पिक मार्ग को लोनिवि चकराता डिविजन को हस्तांतरित कर सड़क सुधारीकरण व चौड़ीकरण की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।