Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरVillagers Demand Repair of Damaged Pipeline and Compensation After Crash Barrier Installation in Chakrata

सड़क पर क्रेश बैरियर लगाने से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त

कंधाड़ के ग्रामीणों ने चकराता-लाखामंडल मोटर मार्ग पर क्रैश बैरियर लगाने के दौरान क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने मलबा खेतों में गिराए जाने और फसलों को हुए नुकसान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 19 Nov 2024 07:28 PM
share Share

चकराता, संवाददाता। कंधाड़ के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग चकराता के अधिशासी अभियंता से चकराता-लाखामंडल मोटर मार्ग पर क्रैश बैरियर लगाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाइन को ठीक कराने का मामला उठाया है। लोगों ने मलबा खेतों में गिराए जाने पर भी नाराजगी जताई है।

अधिशासी अभियंता को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि चकराता लाखामंडल मोटर मार्ग पर दावापुल के समीप तीन किमी के दायरे में मोटर मार्ग के किनारों पर सुरक्षात्मक दृष्टि से क्रैश बैरियर लगाए जा रहे हैं। क्रैश बैरियर लगाने के लिए सड़क की खुदाई जेसीबी मशीन द्वारा की जा रही है। खुदाई के बाद निकल रही मिट्टी और तोड़े जा रहे पैराफिट के मलबे को ग्रामीणों की सिंचाई नहर और खेतों में डाला जा रहा है। इससे ग्रामीणों की सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त हो रही है। इसके साथ ही खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। कई जगह सड़क किनारे बिछी पेयजल लाइन भी जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल लाइन टूट जाने से छानी में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। स्थानीय लोग कई किलोमीटर दूर जाकर प्राकृतिक स्रोतों से पानी भरने को मजबूर हैं।

उन्होंने लोनिवि के अधिशासी अभियंता से पेयजल लाइन को जल्द ठीक कराने की मांग की है। साथ ही किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग भी की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो ग्रामीण लोक निर्माण विभाग चकराता के कार्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में दौलत सिंह, बारु रावत, सूरत सिंह, दीवान सिंह, गुड्डू, आनंद सिंह, सुल्तान सिंह, भगत सिंह, चतर सिंह, अमित सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें