Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsVictory in Yoga Competition Rajkiya Snatakottar College Dakpathar Secures First Place

योग प्रतियोगिता में डाकपत्थर पीजी कॉलेज को प्रथम स्थान

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की योग प्रतियोगिता में वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता ऋषिकेश में हुई, जिसमें महाविद्यालय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 22 Nov 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता में वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऋषिकेश के संपूर्णानंद महाविद्यालय में योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने विभिन्न महाविद्यालयों की टीम पहुंची। जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएस नेगी ने छात्रों शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. योगेश भट्ट ने बताया कि यह प्रतियोगिता दिनांक 20 और 21 नवम्बर को हुई। जिसमें महाविद्यालय की योग टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। इससे संपूर्ण महाविद्यालय में हर्ष की लहर है। टीम मैनेजर के रूप में डॉ. पूजा देवी तथा कोच अनुज जोशी एवं योग टीम में मनोहर नेगी, विपुल, सचिन बहुगुणा, सचिन कुमार अधाना, नमन कुमार व दिशांत पाल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें