मंत्री प्रेमचंद के इस्तीफे पर सेलाकुई में जश्न
राज्य आंदोलनकारी और पूर्व सैनिकों ने एक-दूसरे को बांटी मिठाई वक्ता बोले, प्रत्येक व्यक्ति को

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा देने पर राज्य आंदोलनकारियों और पूर्व सैनिकों ने सेलाकुई में जश्न मनाकर मिठाई बांटी। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को यहां के मूल निवासियों का सम्मान करना होगा। शहीद सत्येंद्र चौक पर जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए राज्य आंदोलनकारियों और पूर्व सैनिकों ने मंत्री के इस्तीफे को पहाड़ियों के स्वाभिमान की जीत बताया। राज्य आंदोलनकारी अमित पंवार ने कहा कहा कि उत्तराखंड में रहते हुए यहां के मूल निवासियों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करना देवभूमि की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करना है। उत्तराखंड के मूल निवासी शुरू से ही मंत्री प्रेमचंद के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंत्री का इस्तीफा देवभूमि के बाशिंदों के स्वाभिमान की जीत है। इससे ओछी राजनीति करने वालों को भी सबक मिलेगा। इस दौरान अशोक नेगी, हरीश बिष्ट, संजीव उपाध्याय, चरण सिंह, मनवर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।