मोबाइल टावर के रिमोट रेडियो यूनिट चोरी
सहसपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने मोबाइल टावर पर लगे रिमोट रेडियो यूनिट चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चोर...
सहसपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने मोबाइल टावर पर लगे रिमोट रेडियो यूनिट चोरी कर दिए। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि इंडर कंपनी के कमांड प्रोटेक्शन ग्रुप के नरेश सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी का टावर लांघा रोड पर लगा हुआ है। जहां से रात में अज्ञात लोगों ने साइट पर लगे रिमोट रेडियो यूनिट चोरी कर लिए। बताया कि चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रखे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।