Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsTwo-storey shop in Vikasnagar set on fire

विकासनगर में दो मंजिला दुकान आग लगने से खाक

शहर के सबसे बड़े रियायसी इलाके पहाडी गली में सोमवार की मध्य रात्री में एक फुटवेयर की दो मंजिला दुकान में बिजली का शॉट सर्किट होने के कारण आग लग गयी। आग इतने तेजी से फैली की देखते ही देखते पूरा दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 23 June 2020 06:37 PM
share Share
Follow Us on

शहर के सबसे बड़े रियायसी इलाके पहाड़ी गली में सोमवार रात को एक फुटवेयर की दो मंजिला दुकान में बिजली के शॉट सर्किट होने के कारण आग लग गयी। आग इतने तेजी से फैली की देखते ही देखते पूरा दो मंजिला भवन धू धूकर जलने लगा। रात को तेज हवाओं के चलते आग की लपटें इतने तेजी से फैल रही थी कि आसपास लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया। आग लगने की सूचना के आधा घंटे के भीतर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने रातभर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे आसपास के रियायसी इलाके को आग लगने से बचाया जा सका। आग लगने से फुटवेयर की पूरी दुकान आग में पूरी तरह से स्वाहा हो गयी।

पहाड़ी गली स्थित साहनी फुटवेयर जनरल स्टोर में रात करीब साढ़े ग्यारह बजे शॉट सर्किट होने के कारण एकाएक आग लग गयी। रात के समय तेज गर्म हवाओं के चलते आग तेजी से फैलती गयी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने फुटवेयर स्टोर के मालिक राजकुमार साहनी को सूचना देने के साथ ही दमकल विभाग व पुलिस की टीम को सूचना दी। करीब बारह बजे डाकपत्थर से दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची लेकिन आग रात के समय बेकाबू होते देख दमकल विभाग की टीम ने सेलाकुई फायर स्टेशन की टीम को भी मौके पर बुला दिया। दमकल विभाग की सेलाकुई व डाकपत्थर टीम की दोनों टीमों की पांच गाड़ियों से आग को बुझाने का काम शुरू किया गया। लेकिन फुटवेयर की दुकान में प्लास्टिक, लेदर व स्पोर्ट्स सूज ने जब एक बार आग पकड़ ली तो आग बुझाना काफी मुश्किल भरा हो गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। साढ़े चार बजे के बाद दमकल विभाग की टीम वापस गयी। लेकिन फुटवेयर स्टोर में दोबारा आग सुलगने लगी। दोबारा दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझाया। आग बुझने के बाद बाजार के व्यापारियों व आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। दो मंजिला फुटवेयर स्टोर में ग्राउंड फ्लोर पर दुकान व दूसरी मंजिल पर स्टोर था जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया। फुटवेयर शॉक के मालिक राजकुमार साहनी का कहना है कि दुकान में करीब पंद्रह लाख रुपये से अधिक का सामान था जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया। फायर स्टेशन डाकपत्थर के इंचार्ज मो. आजम ने बताया कि आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया बिजली का शॉट सर्किट है।

अन्य दुकानों को भी हो सकता था नुकसान

पहाड़ी गली विकासनगर का सबसे बडा रियायसी इलाका है। मेन बाजार होने के साथ फुटवेयर की जिस दुकान में आग लगी उसके आसपास ज्वेलर्स की तीन बड़ी दुकानें, एक बडा होटल, इसके अलावा दुकानों के ऊपर दूसरी तीसरी मंजिलों व आसपास लोगों के घर बने हैं। हाईवे स्थित मेन बाजार की दुकानें आदि इस इलाके में शामिल हैं। आग से अन्य दुकानों को भी नुकसान हो सकता था।

सेलाकुई और डाकपत्थर फायर सर्विस ने पाया आग पर काबू

आग इतने भीषण थी कि सेलाकुई से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर बुलानी पड़ी। डाकपत्थर और सेलाकुई फायर सर्विस में पांच बड़ी गाड़ियों से आग बुझाई गयी। आग पर काबू पाने के लिए करीब पंद्रह वाहन पानी लगे। आग बुझाने के दौरान कोतवाली विकासनगर की टीम को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें