सेलाकुई से दो नाबालिग लापता
सेलाकुई थाना क्षेत्र से दो नाबालिग 31 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। एक नाबालिग दवा लेने झाझरा गई थी और दूसरी काम के लिए कंपनी गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर...

सेलाकुई थाना क्षेत्र से दो नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। एक नाबालिग घर से दवा लेने झाझरा गई थी, जबकि दूसरी काम के लिए कंपनी गई थी। दोनों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि 31 मार्च को उनकी 17 वर्षीय बेटी घर से सुभारती अस्पताल झाझरा दवाई लेने गई थी। लेकिन वह अभी तक घर नहीं आई है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी ओर एक महिला ने भी थाने में शिकायत देकर बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी 31 मार्च को घर से कंपनी के लिए गई थी, लेकिन अभी तक वापस नहीं आई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शिकायतों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नाबालिगों की खोजबीन की जा रही है। इसके लिए टीमों का गठन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।