Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरTraining started on news writing arts in college Chakrata

महाविद्यालय चकराता में समाचार लेखन कला पर प्रशिक्षण शुरू

श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में करियर काउंसलिंग सेल के तहत समाचार लेखन कला पर पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हुआ। शिविर में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता के गुर सिखाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 5 Nov 2019 05:03 PM
share Share

चकराता। हमारे संवाददाताश्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में करिअर काउंसलिंग सेल के तहत समाचार लेखन कला पर पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हुआ। शिविर में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता के गुर सिखाए जाएंगे। मंगलवार सुबह महाविद्यालय में आयोजित पंद्रह दिवसीय शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. केएल तलवाड़ ने किया। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता की बारीकियों से अवगत कराते हुए पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि पत्रकारिता का प्रथम सोपान समाचार लेखन है। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है। एक जिम्मेदार और निर्भीक पत्रकार समाज की वास्तविक तस्वीर को निष्पक्षता के साथ पाठकों के सम्मुख रखता है। ऐसे में यह प्रशिक्षण पत्रकारिता के क्षेत्र में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए निश्चित रूप से उपयोगी साबित होगा। इसके बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं को समाचार स्रोत, प्रेस विज्ञप्ति, शीर्षक लेखन, प्रेस फोटोग्राफी, प्रेस वार्ता, साक्षात्कार लेखन, अभ्यास और मूल्यांकन आदि का प्रशिक्षण भी दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण सम्बंधी किट भी प्रदान की गई। इस मौके पर डॉ. सुनीता, सुनील तोमर, अरविंद वर्मा, कुलदीप चौधरी, संजीव शर्मा, सीमा पुंडीर, देशराज, नरेश चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें