वाहन पर पत्थर गिरने से बुजुर्ग की मौत
चकराता संवाददाता। चकराता ब्लॉक के ग्राम कांडोई भरम से बिजमल हिमाचल को जा रहे वाहन पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया। जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति की

चकराता ब्लॉक के ग्राम कांडोई भरम से बिजमल हिमाचल को जा रहे वाहन पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया। जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन लोगों को मामूली चोट आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक जय सिंह निवासी कांडोई भरम शुक्रवार को अपनी बेटी रीना चौहान को छोड़ने ग्राम बिजमल हिमाचल प्रदेश जा रहे थे। कार में चालक सिंह चार लोग बैठे हुए थे। रोटा खड़ सावड़ा के बीच अचानक पहाड़ी से वाहन पर पत्थर गिर गया। जिससे जय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि कार चालक नरेश निवासी हिमाचल प्रदेश, संदीप निवासी हिमाचल प्रदेश और रीना चौहान पत्नी संदीप निवासी ग्राम विजमल हिमाचल प्रदेश को मामूली चोटे आई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष चकराता चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि हादसा वाहन पर पत्थर गिरने से ही हुआ। जिसमें जय सिंह की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।